मसाला मूंगफली (Masala Peanuts) हम सभी को बहुत पसन्द आते हैं।ये बहुत स्वादिष्ट और क्रिस्पी होते हैं। मूंगफली नमकीन (Masala Mungfali Recipe) चाय के साथ बहुत अच्छा लगता है।
आवश्यक सामग्री – Ingrediets For Masala Fried Peanut
- मूंगफली के दाने Peanuts – 1 कप
- बेसन Besan – 3 टेबल स्पून
- चावल का आटा(Rice Powder): 1 टेबल स्पून
- नमक salt – स्वादानुसार as per taste
- हल्दी पाउडर Turmeric Powder – 1/2 टी स्पून
- लाल मिर्च पाउडर Red chili powder – 1/2 टेबल स्पून
- जीरा पाउडर Cumin Powder – 1/2 टेबल स्पून
- कालीमिर्च पाउडर Black pepper powder- 1/3 टी स्पून
- चाट मसाला Chaat masala – 1/2 टेबल स्पून
- तेल oil – तलने के लिए for frying
विधि: How To Make Masala Peanuts Recipe
सबसे पहले मूंगफली के दाने को किसी बड़े बर्तन में डालकर उसमें बेसन , नमक, लालमिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर , जीरा पाउडर,कालीमिर्च पाउडर डालकर इसमें थोड़ा सा पानी छिड़कते हुये अच्छी तरह मिला दीजिये।
मूंगफली के दाने बेसन मसाला के ऊपर अच्छी तरह कोट हो जाने चाहिये, तो सारा बेसन और मसाले मूंगफली के दाने पर कोट हो जायें, मूंगफली तलने के लिए तैयार है.
अब कढ़ाई गरम कीजिये और मध्यम आंच पर मूंगफली तलने लिए डाल दीजिये
मूंगफली के दाने ब्राउन होने तक तल लीजिये।
तले हुए (Masala Peanuts) को एक प्लेट में निकाल कर रखें। इसी तरह सारे मूंगफली के दाने तल कर तैयार कर लीजिये। तलें हुए मूंगफली (Fried Peanut) के दानो में चाट मसाला डालकर मिक्स कर लीजिये।
मूंगफली मसाला (Fried Peanut Masala) मूंगफली नमकीन तैयार है।
ठंडा होने के बाद इसे डब्बे में रख लीजिये ये जल्दी खराब नहीं होते है।
चावल की तिलौरी कचरी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये
मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!
Pingback: Rice Tilouri Kachri Recipe in Hindi |चावल की तिलोरी या कचरी रेसपी | snacks
Pingback: Roasted Masala Cashew | Besan Masala Cashew Nuts |मसाला काजू
Pingback: Rice Tilouri Kachri Recipe in Hindi |चावल की तिलोरी या कचरी रेसपी | snacks