ठंडाई कैसे बनाते है? | Thandai Recipe in Hindi | Easy Thandai Recipe

  • thandai recipe
  • thandai drink recipe
  • holi thandai recipe
  • haldiram thandai recipe
  • easy thandai recipe

ठंडाई ( Thandai ) होली के खास मौके पर घर में झटपट बनने वाली होली स्पेशल ठंडाई रेसिपी (Holi Special Thandai Recipe) बता रहे हैं। यह सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है और इसका टेस्ट भी लाजवाब है। ड्राई फ्रुट्स ठंडाई रेसिपी (Dry Fruits Thandai Recipe) को ड्राईफ्रुट्स,सौंफ और दूध के मिश्रण से बनाया जाता है। यह बाजार में भी तैयार ठंडाई आसानी से खरीदी जा सकती है, लेकिन घर पर बनाई गई इस रेसिपी का अलग ही स्वाद है, इसे बनाना आसान है।

सामग्री: Ingredients of Thandai Recipe

  • दूध (Milk) – 500 ग्राम
  • बादाम (Almonds) – 2 टेबल स्पून
  • काजू (Cashew nuts)- 2 टेबल स्पून
  • हरी इलायची (Green cardamom) – 8
  • सौंफ (Fennel)- 1 टेबल स्पून
  • काली मिर्च (Black pepper) – 1 टी स्पून
  • खरबूजे के बीज (Melon seeds) – 2 टेबल स्पून
  • गुलाब की पंखुड़ी (Rose Petal)- 10-12
  • खसखस (Poppy Seeds)- 2 टेबल स्पून
  • चीनी (Sugar) -2 टेबल स्पून
  • फ्लेवर (Flavor) – पसंदअनुसार As per choice
  • फ़ूड कलर (Food Color)- पसंद अनुसार As per choice
dry fruits thandai recipe

ठंडाई बनाने की वि​धि: How To Make Thandhai Recipe

सबसे पहले ठंडाई बनाने के लिए सभी सामग्री को 1 कप पानी में 2 घंटे के लिए भीगो कर रख दीजिये।

thandai kaise banti hai

2 घंटे बाद मिक्सी में बारीक पीस लीजिये। इसके बाद मिक्सी के जार में 2 टेबल स्पून पेस्ट और 2 टेबल चीनी एक गिलास दूध डालिये फिर इसे ग्राइंड करे।

how to make thandai recipe

इस मिश्रण को छान लीजिये फिर गिलास में बर्फ क्यूब और तैयार मिश्रण डाले। फिर बारीक़ कटे पिस्ता गुलाब की पत्तियों से गार्निश कीजिये और ठंडा-ठंडा सर्व करें।

how to make thandai recipe in hindi

मैने मैंगो (Mango)और स्ट्रॉबेरी (Strawberry) फ्लेवर की ठंडाई भी बनाई है। आप अपने पसंद अनुसार फ्लेवर ले सकते है।

best thandai recipe

जब भी आपको ठंडाई पीना हो, आप इसमें आवश्कतानुसार दूध, चीनी, फ्लेवर और बर्फ मिलाइये, और ठंडी ठंडी ठंडाई बना कर पिये ।

thandai easy recipe

सुझाव :


अगर और जल्दी बनाना हो तो सामग्री को गुनगुने पानी में भिगोने से कम समय फुल जाती है।

गुलाब की पत्तियां आपको पसंद हो तो डाले अन्यथा न डाले।

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *