बची हुई रोटी सब्जी का नाश्ता | Easy Leftover Roti Sabji Recipes

leftover roti sabji snackas

अक्सर ऐसा होता है. कि रात में या दोपहर में 2 से तीन रोटी बच जाती है। बासी रोटी (Basi Roti Recipe) हर कोई खाना भी नहीं चाहता है। ऐसे में आप इन बची हुई रोटियों (Leftover Chapati Recipe) से कुछ टेस्टी डिश बना सकते हैं, जिससे आपका नाश्ता भी हो जाएगा और बची हुई रोटियां भी इस्तेमाल हो जाये। आज मेरे पास दोपहर की दो रोटी और 1 छोटी कटोरी आलू गोभी की सब्जी (Leftover Roti Sabji Recipes) भी बची है। तो चलिए बनाते है. शानदार नाश्ता सबसे आसान झटपट से बनने वाला नाश्ता (Easy Instant Breakfast Recipe)।

सामग्री: Ingredients For Leftover Roti Sabji Recipes

  • बची हुई रोटी (Leftover Roti)  –  2
  • बची हुई आलू गोभी की सब्जी (Leftover Potato Cabbage Curry) – 1 (छोटी कटोरी)
  • टमाटर  (Tomato) – 1  कटा हुआ
  • प्याज  (Onion) –  1  कटा हुआ
  • खीरा  (Cucumber) – आधा कटा हुआ
  • मियोनि (Mioni) –   1 टेबल स्पुन
  • टमाटर सॉस  (Tomato sauce) –  1 टेबल स्पुन
  • चाट मसाला (Chaat Masala) –  1 टी स्पुन
  • नमक (Salt) –   स्वादानुसार
  • घी  – (Ghee) 1 टेबल स्पुन

बची हुई रोटी सब्जी का नाश्ता बनाने की विधि: How to Make Leftover Roti Sabji Recipes

bachi hui sabji se kya banaye

सबसे पहले रोटी में मियोनि और सॉस लगा लीजिये अब चाकू या पिज़्ज़ा कटर से एक साइड में कट लगा ले। जैसा फोटो और वीडियो में दिखाया गया है।

How to make bachi hui roti ki recipe

फिर इसमें एक तरफ कटा हुआ टमाटर,प्याज, खीरा लगाए और  इसके ऊपर चाट मसाला, नमक छिड़के।    

How to make leftover roti breakfast recipe

अब एक साइड में बची हुए आलू गोभी की सब्जी रखे.फिर तिकोने शेप में मोड़ लीजिये।

आप अपनी पसंद जो भी सूखी सब्जी बची हो वो ले सकती है।

How to Make Leftover Roti Sabji Recipes

गैस पर तवा गर्म करे तवे पर 1 छोटी चम्मच घी डाल कर रोटी को दोनो तरफ से ब्राउन होने तक सेक ले। दोनों रोटी को इसी तरह बना कर तैयार लीजिये।

Click the link for Leftover Rice Recipe

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है। हमरी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

1 thought on “बची हुई रोटी सब्जी का नाश्ता | Easy Leftover Roti Sabji Recipes

  1. Pingback: Maggi Pasta Recipe In Hindi | Maggi Noodles | मैगी पास्ता रेसिपी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *