कलाकन्द | Kalakand Recipe in Hindi | Easy Festival Recipe | Reeta

  • kalakand
  • kalakand sweet
  • kalakand recipe
  • kalakand recipe in hindi
  • kalakand barfi
  • easy kalakand recipe

कलाकंद (Kalakand Recipe) एक प्रसिद्ध भारतीय मिठाई (Indian Sweets) है, जो खासतौर पर त्योहारों (Easy Festival Recipe) और खास अवसरों पर बनाई जाती है। यह मिठाई कई तरह से बनाया जाता है, इसे कन्डेंस्ड मिल्क से या मिल्क पाउडर से भी बना सकते हैं. लेकिन जो पारम्परिक स्वाद फुल क्रीम दूध से बने मिठाई का स्वाद मीठा और मलाईदार होता है। यहाँ कलाकंद बनाने की एक साधारण विधि दी गई है:

सामग्री – Ingredients for Kalakand Burfee

  • Full cream Milk(फुल क्रीम दूध) – 2 लीटर
  • Lemon (नीबू) – 2
  • Sugar(चीनी) – 1/2 कप
  • Cardamom Powder(इलाइची पाउडर) – 1 टी स्पुन
  • Pistachio(पिस्ता) – 8-10 (बारीक कटा हुआ )

कलाकन्द बनाने की विधि – How To Make Kalakand Recipe

डेढ़ लीटर दूध एक भगोने डाल कर गैस पर उबलने के लिये रख दीजिये.

kalakand with milk

2 नीबू के रस को एक कटोरी में छान लें और इसमें थोड़ा सा पानी मिला कर रख लीजिये।

डेढ़ लीटर दूध में उबाल आने के बाद, गैस बंद करें और उसमें नीबू का रस डाल दीजिये.

kalakand sweet recipe

छैना अलग होने के बाद साफ कपड़े में छान कर अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये और छैना अलग कर लीजिये।

how to make perfect kalakand

एक कढ़ाई या पैन में 1/2 लीटर दूध तेज़ आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं।

quick kalakand recipe

उसे आधा रहने तक उबालिये अब इसमें चीनी डालिये जब चीनी अच्छे से घुल जाये तो इसमें छैना को हाथ से मैश कर डालें

फिर चमचे से चलाते हुये और गाढ़ा होने तक पकाइये।

kalakand kaise banta hai

यह करीब करीब मावा जैसा होने लगता है, गाढ़ा होकर बरफी जमाने लायक हो जाय.

तो गैस बन्द करें कलाकन्द जमाने के लिये तैयार है.

kalakand kaise banate hain

किसी प्लेट में घी लगाकर चिकना कीजिये और इस मिश्रण को घी लगी प्लेट में जमने के लिये रखिये. ऊपर से कटे हुये पिस्ते से सजाएं।

कलाकन्द के जमने पर बर्फी या अपने पसन्द के आकार के टुकड़े काट लीजिये।

instant kalakand recipe

फ्रिज में रखकर आप इसे 5-6 दिन में खतम कर लीजिये।

मावे से बनी मिठाईयों की शेल्फ लाइफ कम होती है, कलाकन्द की तो और भी कम, लेकिन ये इतने स्वादिष्ट होते हैं. आप इन्हें झटपट चट कर डालेंगे।

Click on the link for Coconut Barfi

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!
.आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *