सूजी रोल | Suji Roll Recipe | Semolina Veg Rolls Recipe |

suji ke roll

सूजी वेज रोल (Suji Roll Recipe) एक स्वादिष्ट और हेल्दी (Healthy and Tasty Recipe) नाश्ता या लंच ऑप्शन है। इसे बनाना बहुत आसान है और इसमें बहुत कम समय लगता है।

सामग्री: Ingredients For Suji Roll Recipe

  • Fine semolina/rava(बारीक सूजी/रवा ) – 1 कप
  • Curd (दही) – 1/2 कप
  • Baking soda (बेकिंग सोडा) – 1/8 टी स्पुन
  • Green chili (हरी मिर्च)- 2 (बारीक कटी हुई)
  • Ginger (अदरक) – छोटा टुकड़ा (कटा हुआ)
  • Onion (प्याज) – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • Carrot (गाजर) – 1
  • Capsicum (शिमला मिर्च) – 1 (बारीक़ काट हुआ)
  • Cauliflower (फूल गोभी) – 3 -4 टुकड़े
  • Coriander leaves ( हरा धनिया) – 2-3 टेबल स्पुन
  • Black pepper powder (काली मिर्च पाउडर) -1/2 टी स्पुन
  • White sesame seeds (सफेद तिल) – 1 टेबल स्पुन
  • Pizza sauce /Schezwan sauce (पिज़्ज़ा सॉस /शेज़वान सॉस)- आवश्यकतानुसार
  • Oil (तेल) – 1-2 टेबल स्पुन
  • Salt(नमक) – स्वादानुसार

रवा रोल बनाने की विधि: How To Make Suji Roll

सूजी का डो तैयार करें:

easy and tasty recipe

एक बड़े बर्तन में सूजी, दही, और इसमें नमक, डालकर नरम आटा लगा लें। इसे 10-15 मिनट के लिए ढककर रखें ताकि सूजी फूल जाए।

rava rolls

स्टफिंग तैयार करें:

how to make suji roll

एक चॉपर में प्याज, गाजर, गोभी,डाल कर बारीक़ चोप कर लीजिये । चोप करी सब्जियों को एक प्लेट में निकाल लें

how to make Semolina Veg Rolls

और इसमें बारीक़ कटी हुई शिमला मिर्च ,हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया ,काली मिर्च पाउडर ,नमक मिलाएं। स्टफिंग तैयार है।

Veg Suji Rolls Recipe

रोल बनाएं:

सूजी अच्छे से फूल गई है हाथ में थोड़ा सा तेल लगाकर डो को मसल-मसल कर थोड़ा सॉफ्ट कर लीजिए अब आटे को दो भाग में कर लेंगे। दो लोई बना लें फिर बेलन और चकले में तेल लगाकर एक लोई लें बड़ी रोटी बना लेना है। रोटी को बहुत मोटा न ही बहुत पतला बेलना है।

सूजी रोल

स्टफिंग भरें:

healthy and tasty recipe

सूजी के रोल के ऊपर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं और फिर तैयार स्टफिंग रखें और इसे सावधानीपूर्वक रोल करें।
अब रोल को छलनी में स्टीम करेंगे. स्टीम करने के लिए छलनी में थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लें।

veg roll recipe

एक बर्तन में 2 कप पानी डालकर गैस पर रखें। पानी में उबाल आने पर रोल को छलनी में डालकर बर्तन में रख दीजिए। छलनी के नीचे कोई जाली या प्लेट रख दीजिए। ढक कर 15 से 16 मिनट तक रॉल्स को स्टीम होने दीजिए.

roll recipes

15 मिनट के बाद रॉल्स को निकाल कर हल्का ठंडा होने दीजिए. अब रोल को छोटे-छोटे पीस में काट लीजिए।

अब तड़का लगाने के लिए एक पैन में तेल गरम कर लीजिए. तेल में सफेद तिल और करी पत्ता डाल दीजिए. अब तड़के को थोड़ा-थोड़ा कर के रॉल्स के ऊपर डाल दीजिए.

how to make rava roll

गरमा-गरम सूजी वेज रोल सर्व करने के लिए तैयार है. आप इसे सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

टिप्स: सूजी रोल को आप क्रिस्पी होने तक सेकें भी सकते है. आनंद लें इस स्वादिष्ट सूजी रोल का!

रवा उपमा रेसिपी के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!
आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *