आलू के पराठे रेसिपी | Aloo Paratha Recipes In Hindi | Paratha Recipe

सर्दी के मौसम में खाने के लिए बहुत डिशेज़ रहती है, लेकिन आलू के पराठे (Aloo Paratha Recipe In Hindi) की बात ही कुछ और है। इस पराठे को हम सुबह के नाश्ते में बना सकते है। शाम के खाने में आलू के परांठे दही ,रायता, हरे धनिये की चटनी के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

सामग्री:- Ingredients Recipes Of Aloo Paratha

  • Wheat flour (गेहूं का आटा) – 3 कप
  • Boiled potatoes (उबले आलू) – 6 -7
  • Onion (प्याज) – 1 बारीक कटा हुआ
  • Green onionहरा प्याज – 1 गांठ (बारीक कटा हुआ)
  • Green chili (हरी मिर्च) – 2-3 बारीक कटा हुआ
  • Tomato (टमाटर)-1 कटा हुआ
  • Ginger (अदरक) – 1 इंच टुकडा (बारीक कटा हुआ)
  • Cumin powder (जीरा पाउडर) – 1 टी स्पुन
  • Red chili powder (लाल मिर्च पाउडर) – 1/4 टी स्पुन
  • Turmeric powder (हल्दी पाउडर) – 1/2 टी स्पुन
  • Black pepper powder (काली मिर्च पाउडर) –1/2 टी स्पुन
  • Garlic paste (लहसुन का पेस्ट) – 1/2 टेबल स्पुन
  • Coriander leaves (हरा धनियाँ) – बारीक कटा हुआ
  • Salt (नमक) — स्वादानुसार

आलू के पराठे बनाने की विधि:- (Method Of Aloo Paratha Home Cooking)

आटे में दो चम्मच तेल और हल्का नमक डालकर मिक्स कीजिये। अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गूथ लीजिये।

aloo ka paratha recipe

आटे को सैट होने के लिये 15 – 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये।

alu paratha

आलू का मसाला बनाने की विधि

aalu ka paratha

उबले हुये आलूओं को छील कर उन्हें मैश लीजिये।

aloo paratha recipe in hindi

अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये।

traditional aloo paratha

तेल के गरम होने पर इसमें हरी मिर्च, प्याज का तड़का लगाइये।

easy aloo paratha recipe

जब प्याज सॉफ्ट होने लगे तब इसमें हरा लहसुन, अदरक, लहसुन का पेस्ट, सारे मसाले, नमक और टमाटर डाल कर मसालों को ढक कर धीमी आंच अच्छे से भून लीजिये ।

dhaba style aloo paratha

फिर इसमें मैश किये हुए आलू को मिक्स कर लीजिये और हरा धनियाँ भी डाल दीजिये।

bihari style aloo paratha

मसाले को अच्छी तरह से आलू में मिला लीजिये। उसके बाद गैस बंद कर दीजिये। आलू की स्टफिंग भरने के लिये तैयार है।

पराठा भरने का तरीका

गैस पर तवा गरम कीजिये।अब गुथे आटे से लोई काटें और सूखे आटे में लपेट कर इसे कटोरे का आकार दें और उसमें आवश्कतानुसार आलू मसाले का मिश्रण भर कर उसे अच्छी तरह से बंद कर दीजिये।

how to make potato stuffed paratha

और उंगलियों से दबाकर चपटा कर लीजिये, बेलन की सहायता से बेल कर पराठे बना लीजिये।

how to make aloo stuffed paratha

अब पराठे को तवे पर डालकर दोनों तरफ से तेल लगाकर सेक लीजिये। हल्का ब्राउन होने तक सेकना है। इसी तरह से सारे पराठे बनाकर तैयार कर लीजिये।

how to make aloo paratha

आलू के पराठे:- (Potato Paratha Recipe In Hindi) बनकर तैयार है। पराठे में घी या मक्खन लगा कर इसे बैंगन के चोखे

how to make potato paratha

,हरे धनियाँ चटनी,अचार, दही के साथ गरम – गरम सर्व कीजिये।

सुझाव:-


जब भरावन गीला हो तो पराठों को भरना मुश्किल हो जाता है.
अगर आपको स्टफिंग भरने में परेशानी हो रही हो तो 2 से 3 चम्मच पोहा पाउडर डाल दें।
पोहा पाउडर डालने से स्टफिंग भरने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

ये रेसिपी आपलोगों को पसंद आये और अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है।

हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद !

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

पालक पराठा रेस्पी :-(Palak Paratha Recipe In Hindi)

https://reetarani.com/2020/12/30/palak-paratha-recipe-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a0%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%80-in-hindi

4 thoughts on “आलू के पराठे रेसिपी | Aloo Paratha Recipes In Hindi | Paratha Recipe

  1. Pingback: मूली पराठा रेसिपी : (Mooli Paratha Recipe In Hindi) | Paratha | reetarani.com

  2. Pingback: टमाटर प्याज की चटनी Tomato Onion Chutney In Hindi | chokha-chutney |

  3. Pingback: बथुआ रायता रेसिपी Bathua Raita Recipe in Hindi | Raita | reetarani.com

  4. Pingback: पिज़्ज़ा स्टफ्ड पराठा रेसिपी Pizza Stuffed Cheese Paratha Recipe | Paratha |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *