ब्रेड चाशनी रेसिपी | Chasani Bread Recipe | Dessert Recipe

Chasani Bread Recipe

चाशनी ब्रेड (Chasani Bread Recipe) एक पारंपरिक भारतीय मिठाई (Indian Dessert) है जो अपनी मुलायम बनावट और मीठे स्वाद के लिए जानी जाती है। यह (Bread Chasani Recipe) मिठाई आमतौर पर त्यौहारों और विशेष अवसरों पर बनाई जाती है। इसकी बनावट मुलायम और स्पंजी होती है। चाशनी की मीठी परत ब्रेड को एक अनोखा स्वाद देती है।

सामग्री: Ingredients For Chasani Bread Recipe

  • Bread (ब्रेड) – 1 पैक्ट
  • Sugar (चीनी) -1 कप
  • Water (पानी) – 1/2 कप
  • Ghee/Oil (घी/तेल)- तलने के लिए
  • Cardamom powder (इलायची पाउडर)- 1/2 चम्मच
  • Saffron (केसर)- 5-6 धागे (वैकल्पिक)
  • Dry fruits (सूखे मेवे) – सजावट के लिए (काजू, बादाम, पिस्ता)

चाशनी ब्रेड रेसिपी बनाने की विधि: How To Make Bread Chasani


ब्रेड स्लाइस की तैयारी:

सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के किनारे काट लें। अब ब्रेड को छोटे-छोटे चौकोर या त्रिकोण आकार में काट लें।

Easy Chasni Bread Recipe


तलने की प्रक्रिया:

एक कढ़ाई में घी/तेल गरम करें। ब्रेड के टुकड़ों को गरम तेल में सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें।

How to Make Chasani Bread

तलने के बाद इन्हें टिशू पेपर पर निकाल लें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।

चाशनी की तैयारी:

Dessert Recipe

एक पैन में चीनी और पानी डालें और धीमी आंच पर चीनी घुलने तक पकाएं। चाशनी में इलायची पाउडर डालें।
जब चीनी पूरी तरह घुल जाए, तो इसे कुछ और देर पकाएं हल्की चिपचिप चाशनी तैयार करनी है।

ब्रेड को चाशनी में डालना:

How to Make Bread Chasani

तले हुए ब्रेड के टुकड़ों को हल्के गर्म चाशनी में डाल कर प्लेट में निकाल लें।
सजावट और परोसना:

Step-by-Step Bread Chasani

इनके ऊपर काजू, बादाम, पिस्ता जैसे सूखे मेवे छिड़कें और गर्मागर्म या ठंडा परोसें।
यह स्वादिष्ट चाशनी ब्रेड मिठाई खाने में बेहद लाजवाब लगती है!

मावा मालपुआ रेसिपी के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!
आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *