बची हुई रोटी का पिज़्ज़ा | How To Make Leftover Roti Pizza Recipe

bachi hui roti ka pizza

वैसे तो हमे मैदा के बेस से बने हुए पिज्‍जा बाजार में मिलते है । लेकिन आज हम आपको बच्‍चों का ही नहीं बल्कि बड़ों का भी फेवरेट पिज्‍जा की रेसिपी (Pizza Recipe) बताने जा रहे हैं। जिसे हम बची हुई रोटी ( Leftover Roti Pizza Recipe) के साथ बनाएंगे यह क्रिस्पी , पतले क्रस्ट वाला पिज्जा खाने में बहुत ही टेस्‍टी होता है इसे आप ताजी रोटियों के साथ भी तैयार कर सकते हैं। और आप इसे बिना ओवन के आसानी से और कुछ ही मिनटों में घर में ही तैयार कर सकते हैं। आपको अब इस बात की चिंता भी नहीं करनी है कि बची हुई रोटियों का क्‍या किया जाए?? आइए बनाते है टेस्‍टी और क्रिस्‍पी पिज्‍जा (Tasty and Crispy Pizza) की आसान रेसिपी।

सामग्री:- Ingredients of Leftover Roti Pizza Recipe

  • Leftover Roti (बची हुई रोटी) – 2
  • Leftover Roti (पिज़्ज़ा सास) –  2 टेबल स्पुन
  • Onion (प्याज)  – 1 टेबल स्पुन (बारीक कटा)
  • Tomato (टमाटर)  – 1 टेबल स्पुन  (बारीक कटा )
  • Capsicum (शिमला मिर्च) 1  टेबल स्पुन
  • Cheese (चीज़) –  ( कद्दूकस किया हुआ)
  • Oregano (ऑरेगैनो)   –  1/2 टी स्पून
  • Mix herbs (मिक्स हर्ब्स) – 1 टी स्पून
  • Chili flakes (चिली फ्लेक्स)  –  1/2 टी स्पून
  • Salt (नमक) – 1 चुटकी
  • Ghee (घी) – 1 टी स्पून

बची हुई रोटी का पिज़्ज़ा बनाने की विधि : How To Make Roti Ki Pizza Recipe

अब बची हुई 1 रोटी लेगें और रोटी पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएंगे, उस पर चीज़ कदूकस करेंगें और थोड़ा सा मिक्स हर्ब्स डालेगे

अब दूसरी रोटी लेंगे और चीज़ लगी रोटी पर रख देंगे उस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएंगे   कटा प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च डालकर

How To Make Leftover Roti Pizza Recipe

इसके ऊपर से चीज़ की एक परत फैलाएं और चीज़ के ऊपर ऑरेगैनो, मिक्स हर्ब्स, चिली फ्लेक्स, 1 चुटकी नमक डालें।

leftover roti pizza on tawa

अब गैस पर तवा रखेंगे। आंच धीमी ही रखें। तवे पर1टी स्पून घी लगाये और रोटी पिज़्ज़ा को तवे पर रखें 

और ढक कर चीज़ के पिघलने तक पाक लीजिए। 5 -6 मिनट लग जाता है। 

How To Make Roti Ki Pizza Recipe

एक प्लेट में पिज़्ज़ा को निकाल कर उसके ऊपर मिक्स हर्ब्स डालकर काट कर सर्व करें।

बची हुई रोटियों से बनाये रोल्स रेसिपी के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

1 thought on “बची हुई रोटी का पिज़्ज़ा | How To Make Leftover Roti Pizza Recipe

  1. Pingback: चावल की रेसिपी | How To Make Veg Fried Rice With Leftover Rice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *