शाही पनीर घर पर आसानी से बनाएं (Make Shahi Paneer At Home Easily)

Shahi Paneer
शाही पनीर घर पर आसानी से बनाएं (Make Shahi Paneer at home easily )

पनीर सभी के बीच काफी लो​कप्रिय है। और ऐसे में अगर शाही पनीर का ज‍िक्र आ जाए तो क्या कहने, क्योंकि शाही पनीर हमें अधिकतर पार्टी में ही खाने को मिल पता हैं। शाही पनीर जो अपने स्वाद के चलते हर पार्टी की रौनक बढ़ाती है। वैसे तो पनीर की बहुत सारी रेसिपी बनती हैं। इसे आप किसी भी खास मौके पर बनाकर सर्व कर सकते हैं। शाही पनीर घर पर आसानी से (Make Shahi Paneer at home) तैयार किया जा सकता है,तो चलिए बनाते शाही पनीर घर पर आसानी से।

शाही पनीर की सामग्री : Ingredients of Shahi Paneer

  • पनीर – 250 ग्राम ( तिकोने टुकड़ो में कट करे )
  • तेल या घी – 2 बड़े चम्मच
  • प्‍याज – 3 बड़े टुकड़ो में काट ले
  • टमाटर – 4 बड़े टुकड़ो में काट ले
  • अदरक – 1 छोटा टुकड़ा
  • जीरा – आधा छोटी चम्मच
  • बड़ी इलाइची -1
  • छोटी इलाइची -2
  • तेज पत्ता – 1
  • लोंग – 2
  • दालचीनी – 1 छोटा टुकड़ा
  • सुखी लाल मिर्च -2
  • गरम मसाला – 1/4 एक छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/3 एक छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर – एक छोटी चम्मच
  • जीरा पाउडर – एक छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – एक छोटी चम्मच या सवदानुसार
  • काजू – 8 – 9
  • मलाई – आधा कप
  • ताज़ा दही – आधा कप
  • नमक – स्वादानुसार

शाही पनीर बनाने की व‍िध‍ि : How To Make Shahi Paneer

कड़ाही में एक चम्मच तेल गर्म करे फिर उसमें प्‍याज, टमाटर, अदरक को डालकर फ्राई करे 2 से 3 मिनट के लिये सिम आंच परअच्‍छी तरह भून लीजिए, फिर उसे किसी प्लेट में निकाल ले ठंडा होने पर मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लीजिए।

काजू को आधे घंटे के लिए पानी में भिगो दीजिये और बारीक पीस कर पेस्ट बना लीजिए।
मलाई और दही, को भी एक बार मिक्सी में चला लीजिए।

how make shahi paneer

अब कड़ाही तेल डाल कर गर्म कीजिये और इसमें सारे खड़े मसाले और साबुत लाल मिर्च डालकर चटका लीजिए। इसके बाद प्‍याज, टमाटर,अदरक का पेस्ट बनाया था उसे डालना है,और 4 से 5 मिनट के लिये सिम आंच अच्‍छी तरह भून लीजिए। और इसमें हल्दी,धनिया,जीरा लाल मिर्च, डाल कर मसाले को तब तक भूनना हा जब तक मसाले में तेल न दिखाई देने लगे आंच को सिम ही रखिए।

शाही पनीर बनाने की व‍िध‍ि


फिर इसमें काजू का पेस्ट मलाई और दही डाल कर मसाले कोअच्छे से चला दीजिये और फ‍िर जब तक तेल न दिखाई देने लगे तब तक और भूनिये।
मसाले में आवश्यकतानुसार पानी मिला दीजिये। ग्रेवी को जितना गाढ़ा या पतला रखना चाहते हैं।

How To Make Shahi Paneer

ग्रेवी में उबालआने पर पनीर के टुकड़े और नमक डाल दीजिये और 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दीजिये, पनीर के अन्दर सारे मसाले मिक्स हो जायगे।
अब शाही पनीर बनकर तैयार है। गैस बंद करने के बाद इसमें गरम मसाला मिला कर अच्‍छे से मिक्‍स कर दीजिये।

shahi paneer recipe


इसे गरमा गरम आप पूरी, परांठा, नान, रोटी में से क‍िसी के साथ भी परोसिये।

सुझाव

आप को शाही पनीर मीठा पसंद है, तो एक चम्मच चीनी डाल सकते है।
आप चाहें तो कसूरी मेथी और लहसुन भी डाल सकते है।

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप  हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

ककड़ी और टमाटर का रायता रेस्पी : – Kakadi (Cucumber) Tomato Raita Recipe in Hindi

8 thoughts on “शाही पनीर घर पर आसानी से बनाएं (Make Shahi Paneer At Home Easily)

  1. Pingback: अरबी की सूखी सब्जी :- (ARBI KI SUKHI SABZI IN HINDI)

  2. Pingback: कच्चे आम की जैली रेस्पी:-(Kache Aam Ki Jelly Recipe In Hindi)

  3. Pingback: मटर मशरूम रेसिपी Matar Mushroom Recipe in Hindi | Gravy Sabji | reetarani

  4. Pingback: अजवाइन पूड़ी रेसिपी Ajwain Poori And Soft Puris Puri Recipe | Poori | reeta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *