चाऊमीन (Chowmin) बच्चों से लेकर बड़ो को यह डिश सबको हीअच्छी लगती है। नूडल्स रेसिपी (Noodels Recipe) को कई तरह से बनाया जाता है। चाऊमीन रेसिपी (Chowmin Recipe) को शाम में या सुबह के नाश्ते में बना सकते है। यहां हम आपको आसानी से तैयार होने वाली चाऊमीन की रेसिपी बताने जा रहे हैं।
सामग्री – Ingredients For Chowmin Recipe
- Noodles (नूडल्स) – 200 ग्राम
- Onion (प्याज) – 1 लम्बा कटा हुआ
- Carrot (गाजर) -1 (बारीक लम्बा कटा हुआ )
- Capsicum (शिमला मिर्च) – 1 (बारीक लम्बा कटा हुआ )
- Peas (मटर) – 1/2 आधा कप
- Green chillies (हरी मिर्च) – 5-6(लम्बा कटा हुआ )
- Garlic (लहसुन) – 1/2 टेबल स्पुन (बारीक़ कटा हुआ)
- Ginger (अदरक) – 1/2 टेबल स्पुन (बारीक़ कटा हुआ)
- Oil (तेल) – 2 टेबल स्पून
- Salt (नमक) – स्वादानुसार
- Green chilli sauce (ग्रीन चिल्ली सॉस) – 1 टेबल स्पून
- Red chilli sauce (रेड चिल्ली सॉस) – 1 टेबल स्पून
- Soya sauce (सोया सॉस) – 1 टेबल स्पून
- Vinegar (सिरका) – 1 टी स्पून
चाऊमीन बनाने की विधि – How To Make Chowmin Recipe
एक बड़े बर्तन में पानी लीजिये। पानी में 1 टी स्पुन नमक डालें और उबाल आने दीजिये। उबाल आने पर नूडल्स डालें और पकने दीजिये। नूडल्स को नरम होने तक उबाल लीजिये,या हाथ से दबा कर देख लीजिए।
पकने के बाद इसका पानी तुरंत निकाल लीजिए और ठंडे पानी से नूडल्स को धो लीजिये। फिर 2 टेबल एस्पुन तेल डालकर मिलाये। तेल मिक्स करने से नूडल्स चिपकेगे नहीं।
गाजर, प्याज को छील कर धो लें शिमला मिर्च, मटर को भी धो कर पतला पतला काट लें, हरी मिर्च को लम्बई में काट लीजिए।
अब कढ़ाई में तेल गर्म कीजिये और इसमें प्याज, हरी मिर्च, फिर इसमें गाजर, शिमला मिर्च, मटर डाले और तेज आंच पर भूनें।
सब्जियो में क्रंच रहना चाहिए, कुरकुरे रहना चाहिए।
अब इसमें नूडल्स और सारी सॉस डालें सोया सॉस, रेड चिली सॉस, ग्रीन चिली सॉस, सिरका,और नमक, डाल कर अच्छे से मिक्स कीजिये।
चाऊमीन रेसिपी ( Chowmin recipe in Hindi ) सर्व करने के लिए तैयार है।
सुझाव:-
नूडल्स में सब्जियां आप अपनी पसंद अनुसार डालें।
आप चाहे तो हाफ टेबल स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट भी डाल सकते है।
होममेड चिली पोटैटो के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये
ये रेसिपी पसंद आपलोगों को आयी होगी और अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है। हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद