परवल की मिठाई | Easy Tips And Tricks | How To Make Parwal ki Mithai

परवल की मिठाई (Parwal ki mithai ) बड़ी स्वादिष्ट होती है। इस मिठाई को आप किसी भी त्यौहार (राखी, दिपावली, होली ) में बनाकर अपने परिवार के सदस्यों खिला सकती हैं। यह मिठाई उत्तर भारत में खूब बनाई जाती है।

parwal sweets

सामग्री: Ingredients for Parwal Ki Mithai

  • परवल – 500 ग्राम
  • चीनी – 1/2 आधा कप
  • खोया – 250 ग्राम 1 कप
  • पाउडर चीनी – 50 ग्राम
  • काजू बादाम – 8 -10 (बारीक कटा हुआ)
  • पिस्ते – 10-12
  • सोडा – 1/2 टी स्पून
  • इलाइची पाउडर –1 टी स्पून
  • चेरी – 10 (गार्निश के लिए)

परवल की मिठाई बनाने की विधि: How To Make Parwal Ki Mithai

परवल को छील कर धो लीजिए और लम्बाई से इस तरह काटिये कि वह दोनों ओर से जुड़े रहे. परवल से बीज अलग कर लें।

pointed gourd sweet

किसी भगोने में पानी गरम करे पानी में उबाल आने पर परवल और सोडा पानी में डालें।

परवल को 3 -4 मिनिट उबाल लीजिये। गैस बन्द कर दीजिये।

जब परवल उबल जाए तो इन्हें पानी से बाहर निकाल कर जाली वाली थाली में रखे।

parwal ki mithai kaise banti hai

चाशनी परवल मिठाई के लिए

चीनी और 1 कप पानी किसी बर्तन में डालिये और चाशनी बनाने के लिए रखिये। हल्की चिपचिप चाशनी बनाकर तैयार करें।

what is sweet gourd

परवल को इस चाशनी में डालना है, और 3 -4 मिनिट तक उबालिये ।

गैस बन्द करे परवल को 1 घंटे के लिये ढककर चाशनी में ही रहने दे। जब तक हम खोया की स्ट्फिंग तैयार कर लेते हैं।

how to make parwal ki mithai

स्ट्फिंग परवल मिठाई

कढ़ाई गरम करे इसमें खोया डाल कर मीडियम गैस पर हल्का गुलाबी होने तक भून लीजिये, ठंडा कीजिये,

Stuffed Parwal Sweets

भुने हुये खोया में कटे हुये काजू बादाम, इलाइची पाउडर और चीनी मिक्स करे, स्ट्फिंग मिश्रण बनकर तैयार है।

चाशनी से परवल निकाल लीजिये परवल को प्लेट में रखे।

सारे परवल के अन्दर थोड़ा – थोड़ा खोया मिश्रण को परवल के अन्दर भरिये और ऊपर से कटे हुए बादाम और पिस्ते से गार्निश करे।

How To Make Parwal Sweets

लीजिये परवल की स्वादिष्ट (Parwal ki mithai Recipe) मिठाई तैयार है. इस मिठाई को आप फ्रिज में एक सप्ताह रख कर खा सकते है।

सुझाव :

गार्निश करने के लिए मैंने चेरी का यूज़ किया है आप इसे ड्राई- फ्रूट से भी गार्निश कर सकते है।

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *