Easy And Tasty Moong Dal Halwa Recipe In Hindi | मूंग दाल शीरा | Halwa

मूंग की दाल का हलवा (Moong Dal Halwa) यह मुंह में पानी लाने वाली दाल का हलवा हैं। यह उत्तर भारतीय लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है (The Popular North Indian Dishes) जो विशेष रूप से राजस्थान राज्य से हैं। मूंग दाल शीरा विस्तृत फोटो और वीडियो रेसिपी के साथ।

सामग्री Ingredients For Moong Dal Halwa

  • धुली मूंग दाल (Moong Dal)- 1 cup
  • घी (Ghee)- 1 cup
  • पानी / दूध (Water/Milk)- 2 cup
  • चीनी (Sugar)- 1cup
  • काजू (Cashew)- 5-6 कटा हुआ (Chopped)
  • बादाम (Almonds) – 5-6 कटा हुआ (Chopped)
  • केसर के धागे (Saffron threads) -8
  • इलायची पाउडर (Cardamom Powder)- 1 टी स्पून

मूंगदाल हलवा बनाने की विधि : How to Make Moong Dal Halwa

soaked moong dal halwa recipe

सबसे पहले मूंग दाल को धो लीजिये और 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। 2 घंटे बाद
पानी निकालिए और दाल को मिक्सी में पीस लें। दाल को पीसने में यदि आवश्यक हो तो पानी डालिए अन्यथा न डाले।

एक बड़े चम्मच गर्म दूध में केसर डालकर इसे एक तरफ रख दें।

easy moong dal halwa recipe

एक कड़ाही में घी गरम करें अब सूजी डालें और हल्का ब्राउन होने तक भुने फिर तैयार किया मूंग दाल पेस्ट को डालें

और अच्छी तरह से मिक्स करें इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए अच्छी तरह भून ले।

मूंग दाल घी को सोख न ले तब तक भुने। गांठ को तोड़ते हुए पकाये। जब तक की मिश्रण

दानेदार बनावट न हो जाए 20 – 25 मिनट तक पकाएं ।

how to make moong dal halwa recipe

अब दो कप पानी या दूध डाले और दस मिनट तक चलाएं। जब दूध पूरी तरह सूख जाए तो इसमें केसर वाला दूध चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर पकाएं।

easy moong dal halwa recipe in hindi

धीमी आंच पर गांठ तोड़कर पकाते रहें। जब तक हलवे से घी को अलग न हो जाये।
अब इसमें कटे हुए काजू ,बादाम और 4-5 टेबल स्पून घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं अब गैस कीजिये।

Moong Dal Halwa Banane Ki Vidhi

कटे हुए काजू ,बादाम डालकर गार्निश की गई मूंग दाल के हलवे (Moong Dal Halwa Recipe) का आनंद लें।

सुझाव :


सबसे पहले, हलवे को मध्यम से धीमी आंच पर पकाएं (Cook the halwa on medium to low flame) वरना दाल अच्छी तरह से पके बिना ही रंग बदलेगी।
आप हलवाई शैली के हलवे को तैयार करने के लिए एक चुटकी खाने वाला रंग डाल सकते हैं।

ये रेसिपी पसंद आपलोगों को आयी होगी और अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है। हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *