काले चने की सब्जी या निमोना (Kale Chane Ka Nimona) यह स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी होता है,तो चलिए बनाते हैं।
सामग्री : Ingredients For Kale Chane Ka Nimona
- काला चना (Black Gram) – एक कप
- आलू (Potato) – 2
- लहसुन (Garlic) – 1 टी स्पुन
- अदरक (Ginger) – 1/2 टी स्पुन
- सूखी लाल मिर्च (Red Chili) – 2-3
- साबुत जीरा (Cumin Seeds)- 1 टी स्पुन
- तेजपत्ता (Bay Leaves) – 2
- टमाटर (Tomato) – 2 (बारीक़ कटे हुए)
- जीरा पाउडर (Cumin Powder) – 1 टी स्पुन
- धनियां पाउडर (Coriander Powder)- 1 टी स्पुन
- हल्दी पाउडर (Turmeric Powder)- 1 टी स्पुन
- लाल मिर्च पाउडर (Red Chili Powder) – 1/2 टी स्पुन
- नमक (Salt) – स्वादानुसार
- तेल (Oil) – 1 बड़े चम्मच
बनाने की विधि: How to Make Kale Chane Ka Nimona
एक बड़े चम्मच साबुत चने अलग रख ले। और बाकि चनों को मिक्सर में दरदरा पीस लें और अलग रख लें। आलू को छील कर बड़े टुकड़ो में काट लीजिये।
अब एक कुकर में तेल डालकर गर्म करे तेल के गर्म होने पर उसमें जीरा, तेज पत्ता,, सुखी लाल मिर्च का तड़का लगाए।
इसमें सारे मसाले जीरा पाउडर, धनियां पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर
अच्छे से मिलाये फिर इसमें टमाटर नमक और आधा कप पानी डालकर तब तक भूनें
जब तक की मसालों से तेल न छोड़ने लगें। मसालों को धीमी आचं पर ही पकाएं।
मसाला भूनने के बाद आप इसमें आलू तथा साबुत चने मिलाये और 1 मिनट भून ले।
फिर इसमें ददरे पिसे हुए चने डालकर अच्छे से मिक्स करे 1 मिनट के लिए और भुने।
एक गिलास पानी या अंदाज अनुसार गुनगुना पानी और गर्म मसाला डालकर एक बार सब्जी को चला दे। अब कुकर का ढ़कन लगाए। मीडियम आँच पर 2 से 3 सिटी लगा ले। 3 सिटी के बाद गैस बन्द करे।
काले चने आलू की सब्जी (Black Gram Potato Vegetable) तैयार है। इसे आप रोटी,चावल के साथ गरमागर्म सर्व करें।
हरे चने-आलू की मसालेदार सब्जी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये
How To Make Hare Chane Aloo Nimona | हरे चने-आलू की मसालेदार सब्ज़ी
मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!