झटपट और आसानी से बन जाने वाली मुरमुरा नमकीन (Murmura Namkeen) बड़ा ही बेहतरीन स्नैक्स है। बच्चों को भी ये नमकीन (Spicy Puffed Rice) बहुत ही पसंद आएगा और मेहमानों को भी खिला सकते हैं। किसी भी समय चाय या कॉफी के साथ इस हल्की फुल्की नमकीन (Halki Phulki Namkeen) के स्वाद का लुत्फ उठाया जा सकता है। इस नमकीन (Murmura Chivda) को आप एक महीने के लिए स्टोर भी करके रख सकते हैं।
सामग्री – Ingredients For Murmura Namkeen Recipe
- मुरमुरा (Puffed rice)- 250 ग्राम
- मूंगफली के दाने (Peanuts) – 100 ग्राम (2/3 कप)
- बादाम (Almond) – 40 ग्राम
- काजू (Cashew) – 40 ग्राम
- मखाना (Makhana) – 20 ग्राम (1 छोटी कटोरी)
- तेल (Oil) – 4 टेबल स्पून
- करी पत्ता (Curry Leaves) – 20-25
- हरी मिर्च (Green Chili) – 2 ( बारीक कटा हुआ )
- सरसों के बीज (Mustard Seeds)- 1 टी स्पून
- हींग (Asafoetida) – 1 पिंच
- हल्दी पाउडर (Turmeric Powder) – ½ टी स्पून
नमकीन बनाने के लिए मसाला (Spices For Making Namkeen)
- भुना जीरा पाउडर (Roasted Cumin Powder) – 1 टी स्पुन
- लाल मिर्च पाउडर (Red Chili Powder)- 1 टी स्पुन (कश्मीरी )
- काली मिर्च पाउडर (Black Pepper Powder)- 1/2 टी स्पुन
- चाट मसाला (Chaat Masala) – 1 टी स्पुन
- नमक (Salt) – 1 टी स्पुन या स्वादानुसार
- काला नमक (Black Salt) – 1/2 टी स्पुन
- पीसी चीनी (Sugar Powder) – 1 टी स्पुन
मुरमुरा नमकीन बनाने की विधि – How To Make Murmura Namkeen Recipe
सबसे पहले मसाला तैयार करेंगे। भुना जीरा पाउडर 1टी स्पुन, लाल मिर्च पाउडर 1टी स्पुन (कश्मीरी), काली मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पुन , चाट मसाला 1 टी स्पुन नमक स्वादानुसार, काला नमक 1/2 टी स्पुन, पीसी चीनी – 1 टी स्पुन सभी मसालों को मिक्स करे और एक कटोरी में रख ले।
अब उसी कढ़ाई में 4 टेबल स्पुन तेल डाले। तेल के गरम होने इसमें मूंगफली के दाने डाल दीजिए। सिम आंच पर इन्हें लगातार चलाते हुए हल्के ब्राउन होने तक भून लीजिए.अब सरसो दाना, बदाम, काजू , हरी मिर्च और कड़ी पत्ता भी डाल दे।
सभी चीजों के अच्छे से मिलने पर गैस बंद कर दीजिए। मुरमुरा नमकीन बनकर तैयार है..
मुरमुरा नमकीन वीडियो के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये
Click on the link for Fry Poha Chivda
फ्राई पोहा चिवड़ा | Instant Make Fried Poha Pea Recipe| Namkeen Recipe
मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!
Pingback: Bhuna Chivda Matar| Healthy Green Pea Poha |Snacks|भुना चिवड़ा