फलहारी हरे धनिये और पुदीने की चटनी | Green Coriander and Mint Chutney For Fasting

Fresh and Flavorful Falahari Coriander-Mint Chutney

हरे धनिये की चटनी (Falahari Green coriander and mint chutney for fasting) को लोग रोजाना खाने के साथ खाना पसन्द करते हैं। फलहारी हरे धनिये और पुदीने की चटनी को आप साबूदाना टिकी,आलू टिकी (Sabudana Tikki, Potato Tikki) साथ सर्व किया जाता है, और झटपट से बन जाती है। इसके लिए आपको निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होगी।

सामग्री – Ingredients For Coriander And Mint Chutney

  • हरा धनियाँ (Coriander leaves ) – 50 ग्राम
  • पुदीना – (Mint) 50 ग्राम
  • अदरक (Ginger )- 1/2 इंच
  • हरी मिर्च (Green Chili )- 2 – 3
  • नीबू का रस (Lemon juice) – 1 टेबल स्पुन
  • बर्फ क्यूब (Ice cube) – 2
  • जीरा (Cumin) – 1 टी स्पून
  • सेंधा नमक (Rock salt )- स्वादानुसार (As per taste )

व्रत के लिए हरे धनिये और पुदीने की चटनी बनाने की विधि : How To Make Green Coriander and Mint Chutney For Vrat

हरा धनियाँ, पुदीना ,अदरक, और हरी मिर्च को साफ धो लीजिये, और मोटा – मोटा काट लीजिये।

Falahari Green coriander and mint chutney for fasting

मिक्सी के जार में सारी सामग्री डाले नीबू का रस और सेंधा नमक थोड़ा पानी डाल कर बारीक पीस लीजिये।

अब उसमे बर्फ क्यूब (ice cube) 2 क्यूब डाले और फिर से ग्राइंड करे।

How To Make Green Coriander and Mint Chutney For Vrat

चटनी पीसने के बाद चटनी को एक बाउल में निकाल लीजिए।

Coriander and mint chutney


इस चटनी (Green Coriander and Mint Chutney) को आप फलहारी साबूदाना चीला, टिकी (Sabudana Cheela, Tiki) आदि रेसिपी के साथ सर्व खा सकते है।


साबूदाना आलू टिक्की के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये

ये रेसिपी पसंद आपलोगों को आयी होगी और अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है, तो आप मुझसे पूछ सकते है | हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे |धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *