बिस्कुट (Biscuits Chaat Recipe) हम सभी के घर पर होते ही हैं, ज्यादातर लोग चाय के साथ बिस्कुट खाना पसंद करते हैं। लेकिन हर बार एक ही तरह से बिस्कुट खाने से बोरियत होने लगती है। आप बिस्कुट को अलग तरह से सर्व करें, ये खाने में बहुत ही स्वदिष्ट लगता हैं और इसे आप नाश्ते में, चाय के साथ स्नैक्स में खा सकते हैं। और इसे बनाने में ज्यादा सामान की भी जरुरत भी नहीं होती हैं। ये स्वाद भी स्पाइसी और चटपटी होती हैं, इसीलिए ये बच्चो को भी बहुत पसंद आती हैं । तो चलिए देखते हैं इसे बनाने के लिए हमें किन-किन सामग्री की आवश्कता होती है।
सामग्री: Ingredients of Monaco Biscuit Chaat Recipe
- मोनाको बिस्कुट (Monaco Biscuits) – 1 पैकेट
- आलू भुजिया (Potato Bhujia) – 50 ग्राम
- प्याज (Onion) – 1 (बारीक कटा हुआ)
- टमाटर (Tomato) – 1 (बारीक कटा हुआ)
- चाट मशाला (Chaat masala) – 1टी स्पून
- कुटी लाल मिर्च (Crushed red chili) – 1टी स्पून
- सॉस (Sauce) – 3 टेबल स्पून
मोनाको चाट बनाने की विधि : How to make Monaco Biscuits Chaat
सबसे पहले बिस्कुट को एक प्लेट में निकल लीजिये। फिर उसके ऊपर सॉस डाल दे
फिर उसमे थोड़ा सा प्याज और टमाटर रख दे फिर इसके ऊपर चाट मसाला छिड़के, और उसके बाद उसके ऊपर थोड़ा-थोड़ा सेव भुजिया डाल
और यहाँ पे हमारी मोनाको बिस्कुट चाट (Monaco Biscuit Chaat Recipe) बनकर तैयार हो गयी हैं।
सुझाव:
चाट को बनाने के बाद 5 मिनट के अंदर ही सर्व कर दे नहीं तो सेव भुजिया ख़राब हो जाता हैं, और उसका सवाद अच्छा नहीं लगता हैं।
दही भल्ला के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये
ये रेसिपी पसंद आपलोगों को आयी होगी और अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है, तो आप मुझसे पूछ सकते है। हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे।धन्यवाद!