
ओरिओ बिस्कुट खाना सभी बच्चो (Kids special sweets) को पसंद आता है। आज में ओरिओ बिस्कुट रोल (Oreo Biscuit Roll) बनाने की बहुत ही आसान सी रेसिपी बताउंगी जिसकी मदद से आप भी बहुत स्वादिस्ट ओरिओ रोल डिलाइट (Oreo Roll Delight) बना पायेगे।
सामग्री: Ingredients of Oreo Roll Delight
- ओरियो बिस्किट (Oreo Biscuit)- 4 पेक्ट
- मलाई वाला दूध (Cream milk) – 1/2 कप
- काजू (Cashew) – 7 (बारीक कटा हुआ)
- मिल्क पाउडर (Milk Powder) – 1 पैकेट
- बादाम (Almonds) – 7 (बारीक कटा हुआ)
- नारियल बुरादा (Coconut Burada) – 4 टेबल स्पून
- केसर (Saffron)- 1 चुटकी 1 टेबल स्पुन दूध में भिगोये हुये
- फूड कलर (Food color) – 1 पिच
ओरियो रोल डिलाइट बनाने की विधि : How To Make Oreo Roll Delight
सबसे पहले ओरिओ बिस्कुट के 4 पैकेट लें। अब सभी बिस्कुट से क्रीम अलग कर दीजिये।

सभी बिस्कुट को छोटे टुकड़े में तोड़ कर मिक्सी जार में डालकर पाउडर बना लें।

बिस्किट पाउडर मे मलाई वाला थोड़ा – थोड़ा दूध डालें और अच्छी तरह मिक्स करते हुए एक चिकना डो तैयार करे।

अब बिस्किट क्रीम ले इसमें बारीक कटा हुआ काजू, बादाम, 3 टेबल स्पून नारियल बुरादा, केसर वाला दूध, मिल्क पाउडर डालें

और सब कुछ अच्छी तरह से मिलाकर एक आटा तैयार करें।

क्रीम आटा लें और एक रोल बना कर तैयार करें।
एक फॉइल पेपर लें अब बिस्किट आटा लें और इसे फॉयल पेपर पर रोल करे।

अब क्रीम रोल को बिस्कुट रोल पर रखें। बिस्किट आटा रोल करें और सभी साइड से कवर करें। 2 घंटे के लिए फ्रिज में सेट होने दें।

2 घंटे के बाद रोल को फ्रिज से बाहर निकालें और फॉइल पेपर निकाल कर अलग कर लीजिये।

अब स्लीप या लकड़ी बोर्ड पर नारियल बुरादा डालें और नारियल बुरादे पर तैयार रोल को नारियल बुरादे से रोल को कोट करें।

अब इसे अपने पसंद के छोटे या बड़े टुकड़ों में काट लें। आपका ओरियो रोल डिलाइट (Oreo Roll Delight Recipe) तैयार है.
और आप इसका आनंद ले सकते हैं।
नारियल बर्फी के लिए क्लिक कीजिये
आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।