दही सैंडविच | How To Make Dahi Sandwich | Curd Sandwich Recipe

  • dahi vegetable sandwich
  • dahi sandwich
  • dahi ke sandwich
  • curd sandwich

सैंडविच तो कई तरह से बनाईं जाती है बच्चो और बड़ो सभी को पसंद होती है । गर्मी के दिनों में दही से बनी रेसिपी बहुत अच्छी लगती हैं आज मैंने दही सैंडविच (Dahi Sandwich) बनाया जो टेस्टी और हैल्दी दही सैंडविच कम समय में झटपट से बना जाती है।

सामग्री : Ingredients for Dahi Sandwich

  • Fresh curd (ताजा दही) – 1.5 कप
  • Bread slices (ब्रेड स्लाइस) – 10-12
  • Ghee (घी) – 2 टेबल स्पुन
  • Onion (प्याज) – 1 छोटा सा (बारीक कटी हुई)
  • Carrot (गाजर) -1 छोटा (बारीक़ कटा हुआ)
  • Cucumber (खीरा) – 1/2 (बारीक कटा हुआ)
  • Capsicum (शिमला मिर्च) – 1/2 (बारीक कटी हुई)
  • Green Coriander (हरा धनिया) – 2 टेबल स्पुन (बारीक कटा हुई)
  • Sweetcorn (स्वीटकॉर्न) – 3 टेबल स्पुन (उबला हुआ)
  • Chili Flakes (चिली फ्लेक्स) – 1/2 टी स्पुन
  • Black pepper powder (काली मिर्च पाउडर) – 1/2 टी स्पुन
  • Salt (नमक) – स्वादानुसार

दही सैंडविच बनाने की विधि : How To Make Curd Sandwich


दही सैंडविच बनाने के लिये सबसे पहले हंग कर्ड (दही) को तैयार कर लेंगे। इसके लिए दही को जाली वाले बर्तन में एक कपड़ें में दही डाल कर 10 -15 मिनट के लिए किसी भारी चीज से दबा के रख दे। दही का सारा पानी निचुड़ कर बर्तन में आ जाये और कपड़ें में गाढ़ा हंग कर्ड दही मिल जाएगा।

How To Make Curd Sandwich
Stuffing For Dahi Sandwich

अब एक बड़े बाउल में हंगकर्ड दही, कटी हुई प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, स्वीटकॉर्न, हरा धनिया, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर,और नमक डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिये. सैंडविच के लिये स्टफिंग तैयार है।

how to make dahi vegetable sandwich

एक ब्रैड स्लाइस लीजिए इस पर स्टफिंग लगाईये और चारों ओर एक जैसा फैला लीजिये।

how to make dahi ke sandwich

स्टफिंग लगाने के बाद, दूसरी ब्रैड स्लाइस से ढककर हल्का दबा दीजिए. इसी प्रकार सारी सेन्डविच को स्टफ करके तैयार कर लीजिये।

how to make bread dahi sandwich

दही सैंडविच को आप तवे पर या ग्रिलर में सेक कर तैयार किया जा सकता है।

तवा को गैस पर गरम कर लीजिये, इस पर थोड़ा सा घी लगाये और चारों ओर फैला लीजिये।

अब सैंडविच को तवे पर रखकर सेक लीजिये। मध्यम आंच पर सेक लें।

dahi sandwich recipe in hindi

सैंडविच के दोनों ओर से ब्राउन होने तक सेंक लीजिये। सारे सैंडविच को इसी तरह सेंक कर तैयार कर लें,

और इन्हें एक प्लेट में निकाल लीजिये, सैंडविच बनकर तैयार है।
इसे सुबह या शाम के नाश्ते में, बच्चो को टिफ़िन में दे सकते हैं । दही और सब्जी से बना टेस्टी हेल्दी नाश्ता ।
सैंडविच को चाकू से तिरछा दो भाग करते हुये काट लीजिये।

yogurt sandwich

और प्लेट में रखें स्वादिष्ट गरमा गरम दही के सैंडविच को टमैटो सॉस, मेयोनीज या किसी भी पसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें।

सुझाव :

सैंडविच बनाने के लिये व्हाइट या ब्राउन किसी भी ब्रैड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मूंग दाल का दही वड़ा रेसिपी के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!
.आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *