ओरियो मिल्कशेक Oreo Milk Shake
ओरियो शेक (Oreo Shake) एक लाजवाब और स्वादिष्ट ड्रिंक है! यह एक लोकप्रिय शेक है जिसमें ओरियो बिस्कुट्स (Oreo Biscuits), दूध, आइसक्रीम और कई अन्य सामग्रियाँ होती हैं। यह बनाने में साधारणतः आसान होता है और बच्चों को ये बहुत पसंद भी आता है। इसको अलग अलग तरिके से बनाया जाता है, ओरियो बिस्कुट्स को पीसकर ड्रिंक में मिला देते हैं, तो कुछ इसे गार्निश के लिए टॉपिंग के रूप में उपयोग करते हैं। कुछ व्यक्तिगत पसंद के अनुसार, आप इसमें वनिला आइसक्रीम या चॉकलेट आइसक्रीम भी डाल सकते हैं। यह ड्रिंक गर्मियों में बच्चों के लिए ठंडा और हेल्दी ड्रिंक्स (Healthy drinks for Kids) है!
सामग्री : Ingredients For Oreo Shake
- ओरियो बिस्कुट (Oreo Biscuits) – 2 छोटे पैक्ट
- ठंडा दूध (Cold milk) – 2 गिलास
- चीनी (Sugar) – 2 टेबल स्पुन
- वनीला आइसक्रीम (Vanilla Ice Cream) – 2 कप
- आइस क्यूब्स (Ice cubes) – 4 – 5
ओरियो शेक बनाने की विधि : How To Make Oreo Shake
सबसे पहले मिक्सी के जार में 6 -7 ओरियो बिस्कुट डालें फिर दूध, वनीला आइसक्रीम चीनी, आइस क्यूब्स, 2 गिलास ठंडा दूध, 1 टेबल स्पुन चॉकलेट सीरप, डालकर ग्राइंड करें।
आपका ओरियो चॉकलेट शेक बनकर तैयार है। अब शेक को गिलास में डालें
ऊपर से वनीला आइसक्रीम, चॉकलेट सीरप, ओरियो बिस्कुट से सजाएं और ठंडा -ठंडा सर्व करें।
बिना गैस जलाएं बनाएं टेस्टी मोदक के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये
आम का पन्ना रेसिपी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये
मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है
तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!