पोहा रवा अप्पम रेसिपी | Poha Rava Appam In Hindi | Healthy Breakfast

semolina appam recipe

पोहा रवा अप्पम रेसिपी (Poha rava appam recipe ), यह सूजी, पोहा और दही के साथ बनाया गया एक आसान और सरल नाश्ता दोसा रेसिपी (Instant Sponge Dosa Recipe) है। इस रेसिपी में भिगोने और फेरमेंटशन की आवश्यकता नहीं होती है और बैटर को 15 मिनट से भी कम समय में बनाया जा सकता है। एक बार जब आप इस रेसिपी को बना लेते हैं, तो आप इसे सांभर, चटनी, के साथ शेयर कर सकते हैं!

सामग्री : Ingredients For Poha Rava Appam

  • Semolina / Rava (सूजी/रवा) – 1 कप
  • Thin Poha (पतला पोहा) – 1 कप
  • Curd (दही) – 1/2 कप
  • Salt (नमक) – 1/2 टी स्पून
  • Eno (ईनो) – 1 टी स्पून

पोहा रवा अप्पम बनाने की विधि : How To Make Poha Rava Appam


सबसे पहले एक बाउल में एक कप पोहा को धो लें अब इसमें सूजी, दही, नमक, और एक कप पानी डाल कर अच्छी तरह मिला लें.

How To Make Poha Semolina Appam

फिर इसे 15 मिनट रेस्ट करने के लिए रख दें।

How To Make Poha Rava Appam


पंद्रह मिनट बाद इसमें आधा कप पानी डालकर मिलाये अब इस मिश्रण को ग्राइंडर जार में डाल दें।

instant rava appam recipe

एक स्मूद पेस्ट बना लजिए अब एक टी स्पुन फ्रूट सॉल्ट, एक टी स्पुन पानी डालें और धीरे से मिलाइए।

rava appam recipe in hindi

फ्रूट सॉल्ट अप्पम को फूला हुआ बनाने में मदद करता है।

rava appam without yeast

गरम नॉन-स्टिक तवे पर एक कलछी भर कर बेटर डालें और मध्यम आंच पर पकाये।

जालीदार अप्पम कैसे बनाये

आप देखेंगे की अप्पम में जाली पड़ रही है, इसका मतलब अप्पम अच्छे बने हैं.

जब नीचे की साइड से हल्का गोल्डन कलर आ जाये तो इन्हें तवे से उतार लें।

curd rava appam

नारियल की चटनी,मुफ़ली की चटनी के साथ इंस्टेंट रवा अप्पम का आनंद लें।

सुझाव :


यदि आप ईनो के उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप बेकिंग सोडा के उपयोग करें।

नीर डोसा रेसिपी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!
.आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *