सूजी हलवा | How To Make Suji Halwa | Navratri Special

Navratri Suji Halwa Recipe

नवरात्रि में सूजी हलवा (Navratri Suji Halwa Recipe) माता रानी के खास प्रसाद (Mata Rani Ka Prasad) के रूप में बनाया जाता है। यह सरल और स्वादिष्ट हलवा सूजी, घी, चीनी और इलायची से बनता है, जिसे कटे हुए सूखे मेवों से सजाया जाता है। खासतौर पर आष्टमी और कन्या पूजन (Ashtmi and Knya Poojan Prasad) में इसे भोग के रूप में अर्पित किया जाता है। सूजी हलवा भक्तों के लिए जल्दी बनने वाला और पौष्टिक प्रसाद है जो नवरात्रि की पवित्रता और उल्लास को बढ़ाता है।

सामग्री : Ingredients For Suji Halwa Recipe

  • Fine semolina (बारीक़ सूजी) – 1/2 कप
  • Gram flour (बेसन) – 1 टेबल स्पुन
  • Sugar (चीनी)– 1/2 कप (स्वाद अनुसार)
  • Ghee (घी) – 1/2 कप
  • Water (पानी) –1.5 कप
  • Cardamom powder (इलायची पाउडर) – ½ टी स्पुन
  • Coconut shavings (नारियल बुरादा) -2 टेबल स्पुन
  • Cashews, almonds, raisins (काजू, बादाम, किशमिश)– 2–3 टेबल स्पुन चम्मच (कटा हुआ)

सूजी हलवा बनाने की विधि : How To Make Semolina Pudding

सूखे मेवे और सूजी भूनें

How To Make Semolina Pudding

पैन में घी गरम करें। काजू, बादाम किशमिश हल्का सुनहरा होने तक भूनकर निकाल लें।

How To Make SUji Halwa


उसी घी में सूजी डालें और मध्यम धीमी आँच पर लगातार चलाते हुए हल्का सुनहरा और खुशबूदार होने तक भूनें। अब इसमें 1 चम्मच बेसन डालकर हल्का भून लें।

Knya Poojan Prasad

हलवा तैयार करें

Ashtmi Halwa Prasad


सूजी में पानी डालें और लगातार चलाते रहें सूजी जब पानी सोख ले तो आँच धीमी करे और आधा कप चीनी डालकर मिक्स करें फिर भुने हुए ड्राईफ्रूट्स, इलायची पाउडर और नारियल बुरादा डालें। हलवा गाढ़ा हो जाए, तब गैस बंद कर दें।

Suji Halwa Jagran Prasad

गार्निश करें


आप चाहें तो ऊपर से और घी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
भुने हुए ड्राईफ्रूट्स डालकर सर्व करें।

टिप्स

नवरात्रि या भंडारे के लिए, इलायची के साथ केसर भी डाल सकते हैं।

क्या आप चाहेंगे कि मैं भंडारे वाले स्टाइल का सूजी हलवा (ज्यादा घी और केसर वाला) भी बता दूँ?

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *