टिफिन के लिए Perfect Palak Cheese Corn Paratha – Healthy & Delicious

घर पर बनाएं पालक चीज कॉर्न पराठा (Spinach/Palak Cheese Corn Paratha), बच्चों के टिफिन के लिए परफेक्ट, हेल्दी और स्वादिष्ट (Healthy and Delicious Recipe)। इस रेसिपी में पालक, चीज और कॉर्न का कॉम्बिनेशन है जो जल्दी बनता है और पौष्टिक भी है। ट्राई करें ये आसान पराठा और टिफिन में डालें प्यार के साथ।

आवश्यक सामग्री: Ingredients For Spinach/Palak Cheese Corn Paratha


आटे के लिए: For The Dough:

Wheat flour (गेहूं का आटा) – 2 कप

Wheat flour (पालक) – 250

Salt (नमक) – ½ टी स्पुन

Oil (तेल) – 2 टेबल स्पुन

Oil/Ghee (तेल/घी) – (पराठे बनाने के लिए)

भरावन के लिए: For the Filling/stuffing

Boiled sweet corn (उबला हुआ स्वीट कॉर्न) – 1 कप (मोटा क्रश किया हुआ)

Processed cheese (प्रोसेस्ड चीज़) – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)

Green chili, garlic (हरी मिर्च, लहसुन) – 1टेबल स्पुन (कूट कर डालें)

Capsicum (शिमला मिर्च) – 1 छोटा सा (बारीक़ कटा हुआ)

Onion (प्याज) – 1 (बारीक़ कटा हुआ)

Paneer (पनीर) – 100 ग्राम (कदूकस किया हुआ)

Black pepper Powder (काली मिर्च पाउडर) – 1/2 टी स्पुन

Pizza masala (पिज़्ज़ा मसाला) – 1 टेबल स्पुन

Crushed red pepper (कुटी लाल मिर्च) -1 टेबल स्पुन ) (वैकल्पिक)

Salt (नमक) – स्वाद अनुसार

Coriander leaves (हरा धनिया) – 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा हुआ)

पालक चीज़ कॉर्न पराठा बनाने की विधि: How To Make Spinach/Palak Cheese Corn Paratha

स्टेप 1: पालक का पेस्ट बनाये

पालक को धो कर उबाल लें। पालक को पानी से निकाल लें. और ठंडा होने पर बारीक़ पेस्ट बना लें।

How To Make Palak Cheese Corn Paratha

स्टेप 2 : आटा गूंथना

एक बर्तन में गेहूं का आटा, नमक और थोड़ा तेल मिलाएं। थोड़ा-थोड़ा पालक का पेस्ट डालकर मुलायम आटा गूंथ लें।

cheese corn paratha pizza at home

आटे को ढककर 15 मिनट के लिए रख दें।

स्टेप 3 : भरावन तैयार करना

masterchef india cheese corn paratha


एक बाउल में उबला और क्रश किया हुआ कॉर्न लें।

cheese paratha for kids

उसमें कद्दूकस किया हुआ चीज़, पनीर, प्याज ,शिमला मिर्च, हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट , काली मिर्च, पिज़्ज़ा मसाला, नमक और हरा धनिया मिलाएं।

easy corn cheese paratha recipe

अच्छे से मिक्स कर लें ताकि चीज़ और कॉर्न अच्छे से मिक्स हो जाए।

स्टेप 4 : पराठा बनाना
आटे की एक लोई लें और बेलकर रोटी जैसा बेल लें।

sweet corn cheese paratha

उसमें 2 से 3 चम्मच भरावन रखें और चारों ओर से बंद करके लोई बना लें। जैसा विडिओ में दिखाया गया है।

Perfect Palak Cheese Corn Paratha Healthy And Delicious

अब हल्के हाथ से बेलकर पराठा तैयार करें।

Tifin Recipe

गरम तवे पर पराठा रखें और दोनों तरफ से घी या बटर लगाकर सुनहरा होने तक सेंकें।

Lunch box pratha

चीज़ मेल्ट हो जाए और पराठा कुरकुरा हो जाए, तब उतारें।

परोसने का तरीका:

cheese corn paratha recipe


गर्मागर्म चीज़ कॉर्न पराठा को दही, टमैटो केचप या हरी चटनी के साथ परोसें।

मेथी थेपला के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *