खुरमा या शकरपारा के ऊपर शकर की परत चढते ही शकर की मिठास से भरपूर ये बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं । खुरमा रेसिपी (Khurma Recipe) को कई तरीके का बनता है। इसको किसी भी त्योहार पर या कभी भी बना कर रख लीजिये और जब मीठा खाने का मन हो तब खाइये । लेकिन आज हम सिंपल तरीके से बनायगे इसे बनाना बहुत ही आसान है।
सामग्री:- Ingredients For Khurma Recipe
- मैदा – 250 ग्राम
- तेल – 50 ग्राम
- चीनी या शकर – 200 ग्राम
- तेल – तलने के लिए
विधि:- How To Make Khurma Recipe
मैदा को छान लीजिये,अब उसमे तेल मिलाकर मिक्स कीजिये। और थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर पूड़ी की तरह सख्त आटा गूथ कर तैयार कर लीजिये।आटे को 10 मिनट के लिए ढ़क कर रख दीजिये।
अब आटे की दो तीन लोई बना लीजिये। फिर एक लोई लीजिये और बेलन से बेल लीजिये। मोटी रोटी बेल कर तैयार करनी है।
अब रोटी को अपने पसंद की सेप में काट लीजिये। इसी तरह सारी लोई बेलकर
काट तैयार कर लीजिये।
कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये। तेल गरम होने पर इसमें खुरमा डाल दीजिये।
और मीडियम लो फ्लेम पर हल्का ब्राउन होने तक तल लीजिये। सारे खुरमा तल कर रख लीजिये।
चाशनी बनाने के लिए
अब एक पैन या कढ़ाई लीजिये। चीनी में पानी डाल कर एक तार की चाशनी बना लीजिये।
अब तैयार चाशनी में शक्करपारे डाल कर मिक्स करते जाइये। ठंडा होने के बाद
खुरमा रेसिपी या शकरपारा रेसिपी (Khurma Recipe or Shakarpara Recipe)बनकर तैयार है।
इसे डबे में भरकर रख दीजिये ये जल्दी ख़राब नहीं होते है।
ये रेसिपी पसंद आपलोगों को आयी होगी और अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है | हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे |धन्यवाद
करारे खाजा रेसिपी बनाये :- (Make Karare Khaja Recipe In Hindi)