तवा लिट्टी रेसिपी | Tawa Litti Recipe in Hindi | Litti Recipe

Tawa Litti Recipe

आज हम आपके लिए Tawa Litti Recipe लेकर आए हैं। उत्‍तर भारत की एक लोकप्रिय खाना है।और बिहार में खासकर पहचाना जाता है। अगर आप अपने खाने में कुछ नया डिश बनाने की सोच रहे हैं, तो Tawa Litti लिट्टी चोखा बना कर देखें। मुझे विश्वास है कि लिट्टी Litti Recipe आप जरूर पसंद करेंगे ।

सामग्री: Ingredients for Tawa Litti

  • आटा (Flour) – 2.5 कप
  • सत्तू (Sattu) – 1 कप
  • लहसुन (Garlic)– 7-8 कलियां (Finely chopped)
  • प्याज (Onion)– 1 (Finely chopped)
  • अदरक (Ginger)– 1 इंच का टुकड़ा (Finely chopped)
  • हरी मिर्च (Green chili)– 4 (Finely chopped)
  • कलौंजी (Kalonji) – 1/2 छोटा चम्मच
  • अजवाइन (Ajwain) – 1 छोटा चम्मच
  • हरी धनिया (Green Coriander)– 1/2 कप (Finely chopped)
  • भरवां लाल मिर्च का अचार (Stuffed Red Chilli Pickle) 1/2 टुकड़ा
  • नींबू का रस (Lemon juice) – 1
  • नमक (Salt)– स्वादानुसार As per taste
  • तेल (Oil)- 1 टेबल स्पून
  • घी (Ghee) – 100 ग्राम

बनाने की विधि: How to Make Tawa Litti Recipe

सबसे पहले आटे को छान कर उसमें नमक और 1 चम्मच तेल मिला कर मिक्स कीजिये और थोड़ा – थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिये, फिर आटे को ढंक कर 10 मिनट रख दीजिये।

अब सत्तू का मसाला बनाने की तैयारी करनी है। उसके लिए सबसे पहले सत्तू को छान लें।

लेकिन यदि आप भूने हुए चने का प्रयोग कर रहे हैं, तो उन्हें बारीक पीस कर पाउडर बना लें।

अब सत्तू/चने के पाउडर में अदरक, प्याज़, लहसुन, धनिया, अजवाइन, कलौंजी, मिर्च के आचार का मसाला, हरी मिर्च, नींबू का रस और नमक मिला लीजिये।

Sattu Masala Kaise  Bnate hai

इसमें तीन से चार चम्मच पानी मिक्स कीजिए , और आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

सत्तू को इतना गीला कर लीजिए कि वह आराम से बंध जाए ,ध्यान रहे ज्यादा गीला न हो।

अब तवा गर्म कीजिये, आटे की लोई काटें और उसमें आवश्कतानुसार सत्तू का मसाले का मिश्रण भर कर उसे अच्छी तरह से बंद कर दीजिये।

और सूखा आटा लगा कर पूरी के बराबर बेलकर तैयार कर लीजिये। इसी तरह से सारी Litti बेलकर तैयार कर लीजिये,

how to make litti on tawa

लिट्टी को गरम तवे पर डालिये। और दोनों ओर से ब्राउन होने तक सेक लीजिये। धीमी आँच पे जब Tawa Litti अच्छी तरह सिक जाय,

तब Litti को तवे से उठाकर गैस पर धीमी आँच पर घुमा–घुमा कर दोनों ओर ब्राउन होने तक सेक लीजिये।

इसी तरह से सारी Tawa Litti बनाकर तैयार कर लीजिये।

लीजिए, आपकी तवा लिट्टी रेसिपी ( Tawa Litti Recipe in Hindi) बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई।

litti recipe on tawa

अब स्‍वादिष्‍ट लिट्टी में घी डालकर बैगन के चोखा , हरे धनिये की चटनी , टमाटर की चटनी के साथ इसे गर्मा-गरम सर्व करें और पूरे परिवार के साथ खाँये

पनीर की लिट्टी के लिए नीचे लिंक पे क्लिक कीजिये

पनीर की लिट्टी|Paneer ki Litti Recipe In Hindi |Stuffed Paneer Litti

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप  हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

1 thought on “तवा लिट्टी रेसिपी | Tawa Litti Recipe in Hindi | Litti Recipe

  1. Pingback: Easy Recipe Of Litti Chokha On Gas Tandoor Oven|लिट्टी-चोखा रेसिपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *