मक्की की रोटी और पराठे (Cornflour Roti/Paratha) तो आपने खाये होंगे पर आज हम बनायेगे (Makki Ka Bharwa Roti) रोटी की रेसिपि शेयर कर रही हूँ। जो बहुत ही स्वादिष्ठ लगता है ।
सामग्री:- Ingredients for Makki Ka Bharwa Roti
- मक्की का आटा (Corn flour) – 1.5 कप
- उबलेआलू (Boiled potatoes)- 3
- हरी मिर्च (Green chili)- 4
- लहसुन (Garlic)- 1 गाँठ knot या 12 कलियाँ buds
- हल्दी (Turmeric)1/3 टी स्पुन
- साबुत जीरा (Cumin) – 1 टेबल स्पुन
- काली मिर्च (Black pepper) – 1 टी स्पुन
- नमक (salt) – स्वादानुसार (As per taste)
भरवा रोटी बनाने की विधि: How to Make Makki Ka Bharwa Roti
मक्की की रोटी भरवा बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च, साबुत जीरा, काली मिर्च, लहसुन का पेस्ट तैयार करे ।
अब आलू को छील कर बारीक मैश कर लीजिये। इसमें नमक हल्दी और तैयार पेस्ट को मैश किये आलू में अच्छे से मिलाये।
मक्के का आटा एक बर्तन में छान लीजिये। आटे में हल्का नमक डालिये और पानी की सहायता से आटे को गूथ लीजिये।
अब गैस पर तवा रख कर गरम कीजिये। गुथे आटे से थोड़ा सा आटा लीजिये ,
और हथेली की सहायता से अच्छी तरह मसल – मसल कर आटे को मुलायम कर लीजिये।
उसके बाद गोल लोई तैयार कीजिये। लोई को हथेली से धीरे – धीरे दबा कर गहराई में बड़ा कर लीजिये।
उसमें आवश्कतानुसार आलू मसाले का मिश्रण भर कर उसे अच्छी तरह से बंद कर दीजिये।
हथेलियों पर थोड़ा सा पानी लगा लीजिये। अब इस लोई को दोनों हाथो की हथेलियों से दबा – दबा कर रोटी को बड़ा कर लीजिये।
रोटी को गरम तवे पर डालिये। और दोनों तरफ से ब्राउन होने तक सेक लीजिये।
धीमी आँच पर जब रोटी अच्छी तरह सिक जाय, तब रोटी को तवे से उठाकर गैस पर
धीमी आँच पर घुमा – घुमा कर दोनों ओर ब्राउन होने तक सेक लीजिये।
इसी तरह से सारी रोटियां बनाकर तैयार कर लीजिये।
मक्की का भरवा रोटी रेसपी (Makki Ka Bharwa Roti Recipe) तैयार है।
Click on the link for Bharwa Makki Roti video
बथुआ रायता के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये
बथुआ रायता | Bathua Ka Raita | How to make Bathua Raita Recipe
मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!
Pingback: How To Make Sindhi Koki At Home|Sindhi Recipes|सिंधी कोकी