रक्षा बंधन स्पेशल | Oreo Roll Delight Recipe in Hindi

Festival sweets

ओरिओ बिस्कुट खाना सभी बच्चो (Kids special sweets) को पसंद आता है। आज में ओरिओ बिस्कुट रोल (Oreo Biscuit Roll) बनाने की बहुत ही आसान सी रेसिपी बताउंगी जिसकी मदद से आप भी बहुत स्वादिस्ट ओरिओ  रोल डिलाइट (Oreo Roll Delight) बना पायेगे।

सामग्री: Ingredients of Oreo Roll Delight

  • ओरियो बिस्किट (Oreo Biscuit)-  4 पेक्ट
  •  मलाई वाला दूध (Cream milk)  –  1/2  कप
  • काजू (Cashew) – 7  (बारीक  कटा हुआ)
  • मिल्क पाउडर (Milk Powder) – 1 पैकेट
  • बादाम (Almonds) – 7  (बारीक कटा हुआ)
  • नारियल बुरादा (Coconut Burada)  – 4 टेबल स्पून
  • केसर (Saffron)-  1 चुटकी 1 टेबल स्पुन दूध में भिगोये हुये 
  • फूड कलर (Food color)  – 1 पिच

ओरियो रोल डिलाइट बनाने की विधि : How To Make Oreo Roll Delight

सबसे पहले ओरिओ बिस्कुट के 4 पैकेट लें। अब सभी बिस्कुट से क्रीम अलग कर दीजिये।

How To Make Oreo Roll Delight

 सभी बिस्कुट को छोटे टुकड़े में तोड़ कर मिक्सी जार में डालकर पाउडर बना लें।

Oreo Crush Experience

बिस्किट पाउडर मे  मलाई वाला थोड़ा – थोड़ा दूध  डालें और अच्छी तरह मिक्स करते हुए  एक चिकना डो तैयार करे।    

Oreo Bliss Roll

अब बिस्किट क्रीम ले  इसमें बारीक कटा हुआ काजू, बादाम, 3 टेबल स्पून नारियल बुरादा, केसर वाला दूध, मिल्क पाउडर डालें

Tempting Oreo Swirl Delight

और सब कुछ अच्छी तरह से मिलाकर एक आटा तैयार करें।

oreo rolls

 क्रीम आटा लें और एक रोल बना कर  तैयार करें।

  एक फॉइल पेपर लें अब बिस्किट आटा लें और इसे फॉयल पेपर पर रोल करे।

roll mithai

 अब क्रीम रोल  को  बिस्कुट रोल पर रखें। बिस्किट आटा रोल करें और सभी साइड से कवर करें।  2 घंटे के लिए फ्रिज में सेट होने दें।

sweet recipe easy

 2 घंटे के बाद रोल को फ्रिज से बाहर निकालें और फॉइल पेपर निकाल कर अलग कर लीजिये।

oreo cake

अब स्लीप या लकड़ी बोर्ड पर नारियल बुरादा डालें और नारियल बुरादे पर  तैयार रोल को नारियल बुरादे से रोल को कोट करें।

Oreo Dream Dessert

अब इसे अपने पसंद के छोटे या बड़े टुकड़ों में काट लें। आपका ओरियो रोल डिलाइट (Oreo Roll Delight Recipe) तैयार है.

और आप इसका आनंद ले सकते हैं।

नारियल बर्फी के लिए क्लिक कीजिये

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!
आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *