आलू-टमाटर | Aloo Tamatar Ki Sabji | Potato-Tomato Curry Without Onion-Garlic

Aloo Tamatar Ki Sabji

नवरात्रि में ज्यादातर घरों में बिना प्याज-लहसुन के सब्जी बनती है. हालांकि बिना प्याज लहसुन के भी स्वादिष्ट सब्जी बनाई जा सकती है. इस सब्जी को कूकर में झटपट से बनाकर तैयार करेंगे। बिना प्याज की आलू-टमाटर की सब्जी (Aloo Tamatar Ki Sabji) बनाने के लिए सिर्फ प्याज और लहसुन का प्रयोग नहीं किया जाता है, बाकी सारी सामग्री समान ही पड़ती है. आलू-टमाटर की सब्जी बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं.

सामग्री: Ingredients for Aloo Tamatar Ki Sabji

  • उबले आलू  – (Boiled potatoes) 5
  • टमाटर –  (Tomato) 4
  • हरी मिर्च – (Green chilli)  2
  • जीरा  – (Cumin) 1/2  टी स्पून
  • हींग – (Asafoetida) 1 चुटकी
  • हल्दी – (Turmeric) 1/2  टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – (Red chilli powder) 1 टी स्पून
  • धनिया पाउडर – (Coriand powder)1 टी स्पून
  • जीरा पाउडर – (Cumin powder) 1/2  टी स्पून
  • अदरक कटा – (Ginger chopped) 1/2 टी स्पून
  • गरम मसाला – (Garam masala) 1/4 टी स्पुन
  • तेल –( Oil) 2  टेबलस्पून
  • नमक – (Salt) स्वादानुसार
  • हरा धनिया – (Green coriander) आधा कप

बिना लहसुन प्याज की आलू टमाटर की सब्जी कैसे बनाते है : How To Make Potato-Tomato Curry Without Onion-Garlic

सबसे पहले आलू को उबाल लें, इसके बाद आलू के छिलके उतारकर टुकड़े तोड़ ले  बाउल में रख दें।

इसके बाद टमाटर को धो कर बारीक़ काट लजिए। हरी मिर्च भी काट ले।

बिना लहसुन प्याज की आलू टमाटर की सब्जी

अब एक कूकर में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा का तड़का लगाएं। इसके बाद तेल में हींग, और कटे हुये टमाटर, हल्दी , लाल मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और स्वादानुसार नमक डालने के बाद

How To Make Potato-Tomato Curry Without Onion-Garlic

आधा कप पानी मिलाये और ढक कर टमाटर के गलने तक पकाये। मसालों को बीच-बीच में सब्जी चलाते रहें, आंच धीमी रखे।

Potato Tomato Curry Without Onion Garlic

जब मसाले तेल छोडने लगे तो इसमें मैश किये आलू मिक्स करे आलूओ को मसालों के साथ 1 मिनट अच्छे से भूने 

aloo tamatar ki sabzi

इसके बाद 2 कप पानी या जरूरत अनुसार पानी 1/4 टी स्पुन गरम मसाला थोड़ा सा हरा धनिया डालकर कुकर का ढकन लगा कर

tamatar aloo ki sabji

तेज आंच पर एक से दो सिटी लगा लीजिये। दो सिटी के बाद गैस बंद करे। कूकर के ठंडा पर ढ़कन खोले और थोड़ा सा हरा धनिया और मिलाये।

aloo tamatar ki sabji gravy wali

आपकी स्वाद से भरपूर आलू टमाटर की सब्जी (Aloo Tamatar Ki Sabji Recipe in Hindi) बनकर तैयार है।

इस सब्जी को आप पूड़ी पराठा चावल के साथ गरमा गर्म सर्व करे।

अजवाइन पूड़ी रेसिपी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये

आपलोगों को ये रेसिपी कैसी लगी।अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है। तो आप मुझसे पूछ सकते है।

हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे । धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *