करेला प्याज की सब्जी | Bitter Gourd Onion Fry | Karela Pyaz Ki Sabzi

bittergourd fry

करेला कड़वा होने के कारण करेले की सब्जी (Karela Pyaz Ki Sabzi) बहुत से लोग पसंद नहीं करते है। हम करेले की सब्जी अनेक प्रकार से बना सकते हैं. जैसे कि भरवा करेला, मसाला करेला, फ्राई करेला, करेले की सब्जी बहुत ही हेल्थी सब्जी है। और साथ ही सेहत से भरपूर होती है. करेले की सब्जी को हम सुबह या शाम को रोटी और दाल के साथ सेवन कर सकते हैं. बिना कड़वा लगे करेले की सब्जी स्वादिष्ट सब्जी।

सामग्री:- Ingredients of Bitter Gourd Onion Fry

  • करेला –   (Bitter gourd) 250 ग्राम
  • प्याज   –  (Onion) 4 बड़े
  • जीरा  –  (Cumin) 1/4 टी स्पुन
  • सूखी लाल मिर्च  – (Dry red chilli) 2
  • हल्दी पाउडर  – (Turmeric powder)1/2 टी स्पुन
  • आमचूर पाउडर   – (Mango powder)1/2 टी स्पुन
  • लाल मिर्च पाउडर – (Red chilli powder)1/2 टी स्पुन
  • तेल   –   (Oil) 4 टेबल स्पुन
  • नमक  – (Salt) स्वादानुसार

करेला प्याज की सब्जी बनाने की विधि: How to make Karela Pyaz Ki Sabzi

सबसे पहले करेले को काट कर एक टेबल स्पुन नमक मिलाये और ढक कर 1 घंटे के लिए रखे (अगर आप के पास टाईम है तो ज्यादा देर के लिए भी रख सकते है।) 1 घंटे बाद साफ पानी से तीन से चार बार अच्छे धो लीजिए।

karele ki sabji kaise banti hai

प्याज को भी छील कर धो ले और लम्बाई में पतला – पतला काट लीजिए।

karela pyaz sabzi

अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म होने के लिए गैस पर रखिए। तेल गर्म होने पर उसमें जीरा और सूखी लाल मिर्च डालिए।

करेला प्याज की सब्जी बनाने की विधि

अब इसमें करेला, प्याज, हल्दी पाउडर और नमक डालकर चलाये। और ढक कर सिम और मिडियम आंच पर पकाये। बीच – बीच में चलाते रहे। हल्का ब्राउन होने तक भुन लीजिए।

How to make Karela Pyaz Ki Sabzi

करेले को एक बार चेक कीजिए।अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर

karela fry recipe

डालकर मिला लीजिए।और 1 से 2 मिनट तक और पकने दीजिये. अब गैस को को बंद कर दीजिए।

bittergourd fry

करेले और प्याज सब्जी बनकर तैयार है. सब्जी को रोटी या दाल चावल के साथ गरमा गर्म सर्व करे।

ये रेसिपी पसंद आपलोगों को आयी होगी और अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है, तो आप मुझसे पूछ सकते है। हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे।धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *