राजमा मसाला | Instant Rajma Masala Recipe | Sabji Recipe

rajma chawal recipe

देसी स्टाइल राजमा मसाला रेसिपी (Rajma Masala Recipe) पंजाबी स्वाद से भरपूर राजमा मसाला खाने के बाद शायद ही कोई ऐसा हो जो दोबारा इसका जायका ना लेना चाहता हो. पंजाब, दिल्ली और आसपास के इलाकों में तो राजमा खासतौर पर बनाया जाता है. इस पंजाबी डिश को देशभर में काफी पसंद किया जाता है. आप भी अगर राजमा खाने के शौकीन हैं तो अपना स्वाद बढ़ाने के लिए राजमा मसाला की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. लंच या डिनर के लिए राजमा मसाला आसानी से तैयार कर सकते हैं.

सामग्री : Ingredients for Rajma Masala Recipe

  • राजमा( Rajma) – 1. 5   कप , रात भर भिगोया हुआ
  • टमाटर(Tomato) – 2 (कटा हुआ)
  • प्याज (Onion)- 2 (बारीक़ कटा हुआ)
  • अदरकGinger – 1 इंच टुकड़ा
  • लहसुन (Garlic) –  12 कलियां
  • हरी मिर्च (Green chilli)- 2
  • जीरा (Cumin) – 1/2 टी स्पून
  • तेज पत्ता (Bay leaf)- 1
  • बड़ी इलायची (Large cardamom) –  1
  • लौंग (Cloves)  – 2
  • दाल चीनी (Cinnamon)  – 1 इंच टुकड़ा
  • हरी मिर्च (Green chili) – 2 कटा हुआ
  • अदरक (Ginger) – 1 टुकड़ा (बारीक़ कटा हुआ)
  • तेल (Oil) – 3 टेबल स्पुन 
  • हींग (Asafoetida) – 1 पिच
  • जीरा पाउडर (Cumin Powder) – 1 टी स्पून
  • हल्दी पाउडर (Turmeric Powder)- 1/2 टी स्पून
  • धनिया पाउडर (Coriander Powder) – 1 टी स्पून
  • कश्मीरी मिर्च पाउडर (Kashmiri chilli powder) – 1 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर (Red chili powder) – 1/2 टी स्पून
  • गरम मसाला (Garam Masala)- 1/4 टी स्पून
  • नमक (Salt) – स्वादानुसार
  • तेल (Oil) –  2 टेबल स्पुन 

राजमा मसाला बनाने की विधि : How To Make Rajma Masala Recipe

रात भर भीगे हुए राजमा में स्वदानुसार नमक डालें, 3 कप पानी डालें और प्रेशर कुकर में 4-5 सीटी आने तक उबालें। मध्यम आंच पर

dhaba style rajma masala

अदरक,लहसुन, हरी मिर्च,का पेस्ट बना लें।  2 टमाटर का अलग पेस्ट बना रख लजिए।

masala rajma recipe in hindi

कढ़ाई में तेल गरम कीजिये, जब तेल गर्म हो जाये तो उसमे हींग , जीरा, तेज पत्ता,बड़ी इलायची,लौंग, दाल चीनी, का तड़का लगाये।

dhaba style rajma recipe in hindi

अब इसमें प्याज डाल दीजिये और ब्राउन होने तक भून लीजिये। प्याज ब्राउन होने पर इसमें अदरक लहसुन ,हरी मिर्च का पेस्ट डालें 1मिनट भून लीजिये।

punjabi rajma recipe in hindi

अब कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर ,जीरा पाउडर, मिला दीजिये और टमाटर का पेस्ट  डाल कर मिलाये।

Easy and Instant Rajma

how to make rajma masala

इसमें थोड़ा नमक और आधा कप पानी भी डाल दीजिये ताकि मसाला अच्छे से पक जाये (नमक डालते समय ध्यान रहे कि हमने राजमा को उबालते समय भी नमक डाल रखा है।)

rajma masala banane ki vidhi

मसाले को ढक कर तब तक पकना जब तक उसमे से तेल न निकलें।

hotel style rajma

जब मसाला अच्छे से भुन जाए तब कुकर का ढक्कन खोल कर भुने मसालों को राजमा में डालें। 

rajma recipe in hindi

गरम मसाला, हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स कीजिये।

rajma curry recipe

अब तेज आँच पर 2 सिटी और लगा लीजिये। 2 सिटी के बाद गैस बंद कीजिये। तैयार राजमा को चावल के साथ गरमागरम सर्व करे।

बिना भिगाये राजमा रेसिपी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!
.आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *