बची हुई रोटी का नाश्ता | Leftover Roti Nasta | Lunch Breakfast Recipe

leftover chapati recipes

बची हुई रोटी को फेंकना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है! आप इनसे कई तरह के स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ते (Delicious and Nutritious Breakfast) बना सकते हैं। जैसे बची हुई रोटी का नाश्ता (Leftover Roti Nasta) जो कि सभी को पसंद आएगा आइये बनाते है आसान और टेस्टी रेसिपी (Easy and Tasty Recipe) को।

सामग्री: Ingredients For Leftover Roti Nasta

  • Leftover rotis (बची हुई रोटियां – 2 -3
  • Boiled potatoes (उबले हुए आलू) – 5 (मीडियम साइज)
  • Gram flour ( बेसन) – 1 कप
  • Tomato sauce) (टमाटर सॉस) – 3-4 टेबल स्पुन
  • Green chilies) (हरी मिर्च ) – 3 (बारीक कटी हुई)
  • Thick green chili (मोटी हरी मिर्च) – 1 कटी हुई
  • Onion ( प्याज) – 1 (बारीक़ कटा हुआ)
  • Tomato (टमाटर) – 1 (कटा हुआ)
  • Coriander leaves (धनिया पत्ती) – 1 छोटी कटोरी (बारीक कटी हुई)
  • Spinach (पालक) – 1 छोटी कटोरी (बारीक कटी हुई)
  • Turmeric powder (हल्दी पाउडर) – 1/4 टी स्पुन
  • Cumin powder (जीरा पाउडर ) – 1 टी स्पुन
  • Black pepper powder (काली मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पुन
  • Dry mango powder (अमचूर पाउडर) – 1/2 टीस्पुन
  • Potato Bhujia (आलू भूजिया) – 1 पैक्ट
  • Soda (सोडा) – 1 पिंच
  • Salt (नमक) – स्वादानुसार
  • Oil (तेल) – सेकने के लिए

बची हुई रोटी का नाश्ता बनाने की विधि: How To Make Leftover Roti Nasta

बेसन का घोल तैयार करें:

leftover recipes


एक बाउल में बेसन लें, उसमें हल्का सा नमक, हल्दी, पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लिजिए।

leftover roti recipes indian

बेसन को 3 से 4 मिनट अच्छे से फैट लें. फिर इसमें पालक, 2 हरी मिर्च, हरा धनिया डालकर मिलाये।

leftover roti recipes

आलू का मसाला तैयार करें:

bachi roti se nasta

उबले हुए आलू को छीलकर मैश कर लें।
इसमें हरी मिर्च, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर,अमचूर पाउडर, धनिया पत्ती और स्वादानुसार नमक मिलाएं। आलू को अच्छे से मिक्स कर लें।

leftover roti nasta recipe

रोटी का बेस तैयार करें:

बची हुई रोटी का टेस्टी नाश्ता

अब एक रोटी लें उस पर आलू के मसाले की लेयर लगायें। बाकि बची रोटियों पर भी आलू लेयर लगायें।

How To Make Leftover Roti Nasta

रोटी सेकने की तैयारी :

बची हुई रोटी का नाश्ता बनाने की विधि

मध्यम आंच तवा गर्म करें। और बेसन के घोल में 1 पिंच सोडा मिलाये। अब गरम तवे पर 2 चम्मच डालें और फिर तैयार आलू की रोटी को तवे पर रखें। उसके ऊपर तैयार बेसन के घोल को चारों तरफ फैलाये। ढककर 2-3 मिनट पकायें। जब ऊपर से बेसन ड्राय दिखने लगे तो रोटी को पलट दें. दूसरी तरफ भी 2-3 मिनट सेंक लें। सुनहरा होने तक पकायें।

बची हुई रोटी का नाश्ता कैसे बनाएं

परोसें:

roti ka nasta


अब रोटी को प्लेट में निकाले और बेसन वाली साइड पर 1 चम्मच टमाटर सॉस लगायें फिर कटे हुए प्याज,टमाटर, मोटी हरी मिर्च, हरे धनिये, और आलू भुजिया से टॉपिंग करें। फिर पिज़्ज़ा सेप में काट कर गरमा-गरम रोटी को परोसें।

leftover roti recipe

नोट:

बच्चों के लंचबॉक्स के लिए यह नाश्ता स्वादिष्ट और पौष्टिक रहेगा।

क्रिस्पी नाचोस रेसिपी की लिए लिंक पर क्लिक कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *