कुकर में पाव भाजी रेसिपी | Cooker Pav Bhaji Recipe | Pav Bhaji

pav bhaji

कुकर में पाव भाजी (Cooker Pav Bhaji Recipe) बनाना एक झटपट और आसान तरीका है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिनके पास समय कम है या जो कम बर्तनों का उपयोग करना चाहते हैं। कुकर में पाव भाजी बनाने से सब्जियां जल्दी पक जाती हैं और स्वाद भी बरकरार रहता है।

सामग्री: Ingredients for Cooker Pav Bhaji Recipe

  • Onion (प्याज) – 2 (बारीक कटा हुआ)
  • Big Potatoes (बड़े आलू) – 2 (छीलकर कटे हुए)
  • Cauliflower (फूलगोभी) – 1 कप (कटी हुई)
  • Beetroot (चकुंदर) – 1 छोटा सा (कटा हुआ)
  • Capsicum (शिमला मिर्च) – 1 (कटी हुई)
  • Peas (मटर) -1/2 कप
  • Carrot (गाजर) – 1 कप (कटी हुई)
  • Tomatoes (टमाटर) – 2 बड़े (बारीक कटे हुए)
  • Ginger (अदरक) – 1 टेबल स्पुन (कटा हुआ)
  • Ginger (लहसुन) – 1 टेबल स्पुन (कटा हुआ)
  • Green chillies (हरी मिर्च)-3 -4 कटी हुई
  • Turmeric (हल्दी) -1/4 टी स्पुन
  • Pav Bhaji Masala (पाव भाजी मसाला) – 3 टेबल स्पुन
  • Red chili powder (लाल मिर्च पाउडर) – 1 टी स्पुन
  • Kasuri methi (कसूरी मेथी)-1 टेबल स्पुन
  • Salt (नमक) – स्वादानुसार
  • Lemon juice (नींबू का रस) – 1/2
  • Coriander leaves (हरा धनिया) कटा हुआ
  • Pav (पाव) – जरूरत अनुसार
  • Butter/Ghee (मक्खन/घी) – जरूरत अनुसार
  • Oil (तेल) – 2 टेबल स्पुन

कुकर भाजी रेसिपी बनाने की विधि: How To Make  Cooker Pav Bhaji Recipe


सब्जियां पकाएं

cooker pav bhaji recipe


कुकर गरम करे में 2 टेबल स्पुन तेल और मक्खन डालें और उसमें लहसुन डालकर कुछ सेकेंड भून लें

pressure cooker pav bhaji

फिर इसमें अदरक हरी मिर्च डालें,

how to make pressure cooker pav bhaji

अब प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें। आलू, चकुंदर, शिमला मिर्च, फूलगोभी, गाजर, मटर टमाटर डालें।

how to make cooker pav bhaji

फिर इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, पाव भाजी मसाला और नमक डालकर 2-3 भून लें।

pav bhaji in pressure cooker

अब 2.5 कप पानी डालें और मध्यम आँच पर4-5 सीटी आने तक पकाएं। प्रेशर रिलीज होने के बाद सब्जियों को मैश कर लें।

pav bhaji kaise banate hain

तड़का तैयार करें

एक पेन में 2 टेबल स्पुन मक्खन डालें इसमें 1 टेबल स्पुन कसूरी मेथी,1टीस्पुन पाव पाजी मसाला, हरा धनिया मिक्स करें। अब इस तड़के को मैश की हुई सब्जियों में डालें और अच्छे से मिलाएं। थोड़ा सा हरा धनिया और डालें।

how to make pav bhaji

(जरूरत हो तो थोड़ा सा गरम पानी और डालकर 2 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
अंत में नींबू का रस और हरा धनिया डालें।)

bhaji recipe

पाव सेकें

mumbai pav bhaji recipe

तवे पर मक्खन, थोड़ा सा पाव भाजी मसाला,हरा धनिया डालें और पाव को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें।
परोसें

pav arecipe for kids


गरमागरम पाव भाजी को मक्खन, प्याज और नींबू के साथ परोसें।
सुझाव:

स्वाद बढ़ाने के लिए मक्खन की मात्रा बढ़ा सकते हैं।
आप चाहें तो भाजी में बीटरूट (चुकंदर) की जगह पर कश्मीरी मिर्च डाल सकते हैं, जिससे अच्छा रंग मिलेगा।
आपको यह रेसिपी कैसी लगी? 😊

पावभाजी मसाला पाउडर के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप  हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *