घर पर कैसे बनाएं काजू की बर्फी How To Make Kaju Barfi At Home

Kaju ki barfi
काजू की बर्फी (काजू कतली) Kaju ki barfi Recipe in Hindi

बर्फी का नाम लेते ही हमें काजू की बर्फी या फिर कहे काजू कतली का ख्याल आ जाता है। यह मिष्ठानो में महंगा होता है क्यूंकि यह काजू से बनी बर्फी होती है। यह रेसिपी आप घर में बनायेंगे तो आपके पैसे तो उतने ही खर्च होंगे परन्तु काजू की बर्फी की मात्रा निश्चित ही ज्यादा होगी। काजू की बर्फी बहुत ही लोकप्रिय मिठाई है। काजू की बर्फी को काजू कतली भी कहा जाता है। इसे बनाना बहुत ही आसान है, तो घर पर कैसे बनाएं काजू की बर्फी How To Make Kaju Barfi At Home आएये सीखते है।

काजू की बर्फी या काजू कतली सामग्री Ingredients of Kaju Barfi Recipe in Hindi

  • काजू – 250 ग्राम
  • चीनी – 125 ग्राम
  • घी – 2 चम्मच ( चिकनाई के लिये )

काजू की बर्फी How To Make Kaju Barfi

काजू को मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर बारीक पाउडर बना लीजिये। काजू को ज्यादा नहीं पीसना है। काजू पाउडर में चिकनाई आ जायेगी।

Kaju Barfi Ingredients
चाशनी को कैसे तैयार करें

अब एक पैन में पानी और चीनी डालकर मध्यम आंच पर पकने दीजिये।और चीनी घुलनें दीजिये।

आपको इससे एक तार चाशनी तैयार करनी है। जब चाशनी तैयार हो जाये तो गैस बंद कर दीजिये।

चाशनी तैयार होने के बाद उसमें काजू का पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स करना है।अब आप इस काजू पेस्ट को किसी बड़ी प्लेट में निकाल लीजिये।

How to Make Kaju barfi
How to Make Chashni for Kaju barfi

जब पेस्ट इतना ठंडा हो जाय कि हाथ में उठाया जा सके तब हाथ में घी लगा लीजिये।

मिश्रण को हाथ में उठाकर, गोल आटे की तरह से लोई बनाकर तैयार कर लीजिये।

लोई को बोर्ड के ऊपर हाथ से थोड़ा बड़ाइये और अब बेलन की सहायता से हल्का दबाव देते हुये बेल कर तैयार कर लीजिये।

काजू की बर्फी कैसे बनाये


अब चाकू या कटर की सहायता से अपने मनपसन्द के आकार (शेप) पीस को काट लीजिये।

काजू की बर्फी (काजू कतली) kaju ki barfi recipe in hindi

आप की काजू की बर्फी (काजू कतली) Kaju ki barfi Recipe in Hindi बनकर तैयार है।

recipe of kaju barfi

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

सूखे नारियल की बर्फी (Nariyal Barfi Recipe in Hindi)