पनीर जलेबी। रसीली जलेबी। Home Made Paneer Jalebi Recipe in Hindi

paneer jalebi

रसीली जलेबी भला किसे पसंद नहीं। अगर जलेबी पनीर Paneer Jalebi की हो तो इसका स्‍वाद दोगुना हो जाता है। तीज-त्योहार ही नहीं, आम दिनों में भी आप पनीर जलेबी को घर पर बनाकर अपने परिवार वालों को खिला सकती है।

सामग्री:  Ingredients of Paneer Jalebi

  • पनीर  (Paneer) –  200
  • मैदा    (Flour) –   3  टेबल स्पुन
  • बेकिंग सोडा (Baking soda)- 1 पिंच
  • बेकिंग पाउडर (Baking powder)-1/4 टी स्पुन
  • कॉर्नफ्लोर (Cornflour)  – 1 टेबल स्पुन
  • दूध   (Milk) – 1/2 कप
  • केसर के धागे  (Saffron threads) –  20 -25
  • हरी इलायची  (Green cardamom) – 4
  • चीनी  (Sugar) –  1.5 कप
  • पानी  (Water) – 1 कप
  • घी/तेल (Ghee/Oil) –  जलेबी तलने के लिये

रसीली पनीर जलेबी बनाने की विधि : How to make Paneer Jalebi

सबसे पहले मिक्सी के जार में पनीर को तोड़ कर डाले उसमे मैदा ,बेकिंग सोडा 1 पिंच,

paneer wali jalebi

बेकिंग पाउडर 1/4 टी स्पुन , कॉर्नफ्लोर 1 टेबल स्पुन, और थोड़ा – थोड़ा दूध डालकर अच्छी  तरह ब्लेंड करें।

recipe jalebi

अब एक पैन में  डेढ़ कप चीनी, 1 कप पानी,  हरी इलायची हल्का कूट कर डाले और केसर के धागे डालकर चाशनी तैयार करें। चाशनी में कोई तार नहीं बनाना है। बस चीनी घुलने के बाद 1 मिनट तक और पकाना है। चाशनी हल्की चिपचपी बनाना है।

Juicy Jalebi

चाशनी न ज्यादा गाढ़ी होनी चाहिए और न ज्यादा पतली। जब चाशनी तैयार हो जाए तो गैस बंद कर दें।

jalebi in hindi

अब एक दूध की थैली में नीचे की साइड कैंची से छोटा सा छेद कर दीजिये या फिर केक डिजाइन करने वाली स्टार नोजल हो तो आप उसी से जलेबी बना सकते है। एक में पाइपिंग बैग में नोज़ल लगाएं और उसमें जलेबी का बैटर डालें।

jalebi kaise banate hain

अब कढ़ाही में घी या तेल गरम कर करें। घी गरम होने के बाद इसमें कोन को दबाते हुए गोल-गोल छोटी या बड़ी जलेबी बना ले।

How to make Paneer Jalebi

जलेबी को धीमा और मीडियम आंच पर तल लीजिए। जलेबियों को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए।

paneer ki jalebi

अब जलेबियों को  तैयार चाशनी में डुबोइये और 2 से 3 मिनट के बाद प्‍लेट में निकालिये।

Bengali chanar jalebi

पनीर जलेबी। रसीली जलेबी। (Paneer Jalebi Recipe in Hindi) खाने के लिये तैयार है।

पनीर खोया गुलाब जामुन की रेसिपी के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये

ये रेसिपी पसंद आपलोगों को आयी होगी और अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है, तो आप मुझसे पूछ सकते है। हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे।धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *