वेज कटलेट | How To Make Veg Cutlet Recipe | Winter Special Recipe

  • crispy veg cutlet recipe
  • vegetable cutlets indian recipe
  • Veg Cutlet Recipe
  • crispy vegetable cutlet recipe

आज में वेज कटलेट (Veg Cutlet Recipe) की स्वादिस्ट रेसिपी लेके आयी हूँ। जो सब्जियों के द्वारा बनायी जाती है। वेज कटलेट (cutlet veg) चाय और सॉस ,खट्टी मिट्ठी चटनी से खाने वाला नाश्ता है। मेरे बच्चो को तो ये नाश्ता बहुत पंसद आता है। तो चलिए सीखते वेज कटलेट की बहुत ही आसान सी रेसिपी जो बनाने में भी आसान है और खाने में भी टेस्टी है।

सामग्री : Ingredients for Veg Cutlet Recipe

  • Potatoes (आलू )- 6 उबले हुए आलू (छिलका उतरा हुआ )
  • Carrot (गाजर )- 1 (बारीक कटी हुई )
  • Beans (बीन्स) – 1 कप (बारीक कटी हुई )
  • Peas (मटर) – 1 कप
  • Beetroot (चकुंदर) – 1 छोटा सा
  • Green chillies (हरी मिर्च) – 2 -3 (बारीक कटी हुई )
  • Ginger (अदरक) -1इंच (बारीक कटी हुई )
  • Onion (प्याज) – 1 (बारीक कटी हुई )
  • Salt ( नमक) – स्वादनुसार
  • Coriander powder (धनिया पाउडर) – 1 टी स्पुन
  • Red chilli powder (लाल मिर्च पाउडर) – 1/2 टी स्पुन
  • Turmeric Powder (हल्दी पाउडर) -1/3 टी स्पुन
  • Dry mango powder (अमचूर पाउडर ) 1 टी स्पुन
  • Green coriander (हरा धनिया) – थोड़ा सा (बारीक़ कटा हुआ)
  • Flour (मैदा ) – 1/2 कप
  • Bread Crumbs (ब्रेड क्रम्ब्स) – 2 कप
  • Oil (तेल) – कटलेट तलने के लिए

वेज कटलेट बनाने की विधि : How To  Make Veg Cutlet Recipe

एक पैन लेंगे, उसे गर्म होने देंगे। फिर पैन में  2 टेबल स्पुन तेल डाले तेल को मध्यम आंच पर गर्म होने देंगे।

Veg Cutlet Banane Ka Asan Tarika

फिर गर्म तेल में अदरक का टुकड़ा,  हरी मिर्च, कटी हुई प्याज, इन सभी चीजों को मध्यम आंच पर भून ले।

अब हम पेन में गाजर, बीन्स, शिमला मिर्च, हरी मटर,  चकुंदर, इन सभी सब्जियों को हल्का सा फ्राई कर लें।

How To  Make Veg Cutlet Recipe

उसके बाद इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर , गरम मसला ,अमचूर पाउडर , नमक स्वादनुसार,  हुआ सभी मसालो को हल्का भून लेंगे। और एक प्लेट में निकाल लीजिये और ठंडा होने दे।

veg cutlet kaise banta hai

इसके बाद इसमें 3-4 टेबल स्पुन ब्रेड क्रम्ब्स, उबले आलू को अच्छे से मैश करके डाल देंगे।

how to make veg cutlet

थोड़ा हरा धनिया डाल देंगे और सारी सब्जियों को आलू के साथ अच्छे से मिलायेंगे

How To Make vegetable cutlets recipe

अब हमने जो मिश्रण तैयार किया है। उसे आप अपनी पसन्द के अनुसार कोई भी में शेप दे सकते है।

अब हम घोल तैयार कर लेंगे।
how to make cutlet at home

एक बाउल में एक कप मैदा, 2 टेबल स्पुन अरारोट का आटा डालेंगेऔर मैदा में थोड़ा- थोड़ा पानी डालते हुए घोल को अच्छे से मिक्स कर ले। घोल में एक भी लम्ब्स नहीं रहना चाहिए। और घोल ज्यादा गाढ़ा भी नहीं होना चाहिए। घोल तैयार करके रख देंगे।

vegetable cutlets recipe in hindi

फिर कोई भी ब्रेड लगे उसे हम मिक्सी में घुमा लेंगे। कम से कम इतना एक कप से ज्यादा ब्रेड क्रम्ब्स हो इतनी ब्रेड आप ले।

और जो हमने मैदा का घोल तैयार किया था उस में हम कटलेट को डीप करके निकाल  लगे।

easy cutlet recipes

उसके बाद जो हमने ब्रैड क्रम्ब्स तैयार कियेा था उसमे कटलेट डालकर ऊपर से कोटिंग करेंगे।

mixed vegetable cutlet

ऐसे ही हम सभी कटलेट को तैयार करके एक प्लेट में रख लेंगे।

crispy cutlet recipe

अब हम एक कढ़ाई लेंगे उसमे तेल डालेंगे और अच्छे से गर्म होने देंगे। तेल गर्म  होने के बाद  कटलेट तैयार करके रखे है।उन्हें डीप फ्राई कर लगे और गोल्डन कलर होने तक तलेंगे। कटलेट को प्लेट में निकाल लेंगे।

अब आपके वेज कटलेट तैयार है आप इसे खट्टी-मिट्ठी चटनी और चाय के साथ खा सकते है।

ब्रेड कटलेट रेसिपी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये

आपलोगों को ये रेसिपी पसंद आयी हो तो और आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है। हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *