गाजर की खीर | How To Make Gajar Ki Kheer | Easy Carrot Kheer

Gajar Ki Kheer

यदि आप गाजर का हलवा (Gajar Ka Halwa) बना कर बोर हो गये हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो गाजर की खीर (Gajar Ki Kheer) बनाये। इस खीर का स्‍वाद बहुत अच्छा होता है। इस खीर में ज्‍यादा सामग्री का इस्‍तेमाल नहीं होता। इसे रात के खाने के बाद या फिर दिन में किसी भी समय सर्व किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे बनाएं गाजर की खीर

 सामग्री- Ingredients For Gajar Ki Kheer

  • Carrots (गाजर) –  4    
  • Rice  (चवाल)  – 1/4 cup
  • Desi Ghee (देसी घी) 1 tbsp 
  • Almonds (बादाम)  – 6 -7 भिगोये  हुये
  • Cashews (काजू) – 6 -7
  • Milk (दूध)   –   1 लीटर
  • Sugar(चीनी)  – 1/4 cup sugar
  • Cardamom powder (इलायची पाउडर) – 1/2 टी स्पुन
  • Pistachios (पिस्ता) – 5 – 6  गार्निश के लिए

गाजर की खीर बनाने विधि : How To Make Carrot Pudding

सबसे पहले चावल को धो कर 30 मिनट के लिए पानी में भीगा के रख दे। गाजर को छील कर अच्‍छी तरह से धो कर घिस लें।

gajar ki kheer recipe by reetarani.com

भीगे बादाम को छील कर बारीक़ काट ले और काजू को भी काट लीजिये।

मध्यम आंच पर एक पैन में 1 बड़े चम्मच घी गरम करें। बादाम , काजू भूनें

Gajar Ki Kheer Banane Ka Tarika

फिर इसमें घिसी गाजर डाल कर 3- 4 मिनट के लिये धीमी आंच पर भूने।

how to make carrot kheer

इसमें चवाल का पानी निकाल कर चवाल डालें 2 मिनट भूने फिर इसमें उबला हुआ दूध डालें

how to make gajar ki kheer

दूध में उबाल आने दीजिये जब दूध में फिर से उबाल आ जाय तब गैस धीमी कर दीजिये

gajar ki kheer banane ki vidhi

और खीर को गाढ़ा होने तक पकने दीजिये, प्रत्येक 2 मिनिट में खीर को चलाते रहें।

how to make carrot and rice kheer

खीर को चमचे से गिराने पर दूध और गाजर एक साथ गिरेंगे. खीर में चीनी और  इलाइची पाउडर डालिये और 1 से 2 मिनिट पका लीजिए. गैस बन्द कर दीजिये।

गाजर की खीर तैयार है. गाजर की खीर को बाउल में निकालिये और ऊपर से कटे हुये पिस्ते और बादाम डाल कर गार्निश करें।  गरमा गरम गाजर की खीर सर्व करे। ठंडी खीर भी बड़ी स्वादिष्ट लगती है।

स्वादिष्ट गाजर का हलवा रेसिपी कैसे बनाये के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये

ये रेसिपी आपलोगों को पसंद आये और अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है। हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे।धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *