बैंगन का चोखा भरता रेसिपी इन हिंदी (Baingan Ka Chokha Bharta Recipe in Hindi)

Baingan Ka Chokha

बैंगन का चोखा भरता (Baingan Ka Chokha Bharta Recipe in Hindi) खास तौर से उत्तर भारतीयों को पसंद है। इसे लिट्टी या बाटी के साथ बहुत पसंद किया जाता है। चोखा या भरता बनाने के लिए भुने हुये बैंगन और टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है।

बैंगन चोखा के लिए सामग्री (Ingredients for Baingan Ka Chokha Bharta)

  • Brinjal बैंगन – 1
  • टमाटर Tomato – 2 (मीडियम साइज के)
  • लहसुन Garlic – 4 (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक Ginger – 1/2 इंच का टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च Green chillies – 3 (बारीक कटी हुई)
  • मूली Radish – 1 छोटा टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
  • हरा धनिया Coriander leaves – (बारीक कटी हुई)
  • सरसों का तेल Mustard oil – 1 छोटा चम्मच
  • नमक Salt – स्वादानुसार

बैंगन का चोखा भरता बनाने की विधि:- (Method of Preparation of Baingan Ka Chokha Bharta)

बैंगन और टमाटर को अच्छे से धो लीजिए, बैंगन को काट कर देख लीजिए की वह अंदर से सही है की नहीं।

टमाटर और बैंगन को तेल लगाकर चिकना कर ले और इसे गैस के जाली स्टैंड पर रख कर भून लीजिये|

तेल से चिकना कर लेने पर यह जल्दी पक जाते है। और छिलका भी आसानी से निकल जाता है|

बीच-बीच में बैंगन और टमाटर को चारों ओर अच्छे से घुमाते रहें | जिससे की यह चारों ओर से अच्छे से भून कर या सेंककर तैयार हो जाए|

टमाटरऔर बैंगन भून कर तैयार हैं, इसे प्लेट में निकाल ले| इसे ठंडा होने के बाद छील लीजिए|

Brinjal Sharka or Bharta Recipe in Hindi

अब बैंगन और टमाटर को हाथ से या मैशर से मैश कर लीजिए। अब इस मिश्रण में अदरक, हरी मिर्च,

हरा धनिया, लहसुन,मूली,अचार का मसाला नमक और सरसों का तेल डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए।

अब बैंगन का चोखा बनकर तैयार है।

अब इसे लिट्टी, बाटी, आलू पराठा, सत्तू पराठा, दाल-चावल और चपाती के साथ सर्व कर सकते है।

Method of Preparation of Baingan Ka Chokha Ya Bharta

सुझाव

इसमें आप चाहें तो उबले हुए आलू और हरा लहसुन भी काट के डाल सकते है।

आपलोगों को ये रेसिपी कैसी लगी, अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है।

तो आप मुझसे पूछ सकते है, हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे | धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर लिखें।

भरवां बैगन रेस्पी -( Bharwan Baingan Recipe in Hindi )