
तहरी रेसिपी (Vegetable Tehri Recipe) यह बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती है और बहुत ही स्वादिष्ट होती है। तहरी बच्चो के लंच के लिए अच्छा विकल्प है। Tehri Recipe डिनर में भी इसे सर्व किया जा सकता है। यह उत्तर भारत में लोकप्रिय है। (Vegetable Tehri Recipe in Hindi) सब्जियों में मसालों को एक साथ मिलाकर बनाया जाता है।
सामग्री:Ingredients Vegetable Tehri Recipe
- चावल – 150 ग्राम 1 कप
- गाजर – 1
- बीन्स – 9 -10
- आलू – 1
- फूल गोभी – 1 छोटा फूल
- मटर – 1/2 आधा कप
- प्याज – 1
- टमाटर – 1 ( बारीक़ कटा हुआ)
- बड़ी इलायची – 1
- छोटी इलायची – 2
- लौंग – 2
- तेजपत्ता – 1 -2
- दालचीनी – 1/2 इंच टुकड़ा
- जायत्री – 1/2 इंच टुकड़ा
- कालीमिर्च – 5 -6
- हरी मिर्च – 2
- अदरक -1/2 इंच
- जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
- मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
- हल्दी पाउडर -1/2 छोटी चम्मच
- जीरा पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
- गरम मसाला -1/4 छोटी चम्मच
- तेल या घी – 2-3 बड़ी चम्मच
- हरा धनिया – बारीक कटा
- नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि:- (How to Make Vegetable Tehri Recipe)
चावल को धो कर पानी में 10 मिनट के लिए भिगो दीजिये, फूल गोभी, बीन्स, गाजर और आलू को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लीजिये, प्याज, टमाटर और अदरक भी काट लीजिये।
कुकर में तेल डालकर गर्म कीजिये, तेल के गर्म हो जाने पर इसमें जीरा, सारे खड़े मसाले और प्याज डालकर मिडियमआंच पर हल्का ब्राउन होने तक भुन लीजिए।
अब उसमे सारे मसाले, हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर,धनिया पाउडर, गरम मसाला टमाटर, नमक डालकर मिक्स कीजिये। 2से 3 मिनट भुन लीजिये।

और फिर सारी कटी हुई सब्जियाँ डालिये।और मिक्स कीजिये,सभी सब्जियों के हल्का भुन जाने पर इसमें जैसे ही किनारों से तेल छोड़ने लगे तो धुले हुए चावल अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसमें अंदाजानुसार पानी डाल दीजिये।
और कुकर का ढक्कन लगा कर तेज आंच पर एक से दो सीटी आने तक पकने दीजिए। एक सीटी आ जाने पर गैस बंद कीजिये। तहरी रेसिपी ( Vegetable Tehri Recipe ) सर्व करने के लिए तैयार है।
कुकर का प्रेशर खत्म हो जाने के बाद कुकर का ढक्कन हटा कर तहरी को एक प्लेट में निकाल कर ऊपर से हरा धनिया डाल दीजिए।

(Vegetable Tehri) को आप घी डाल कर, चटनी, दही या रायता के साथ सर्व कीजिये ,ये सभी को बहुत पसंद आएगी।
सुझाव:-
तहरी बनाने के लिए सब्जी आप अपनी पसंद अनुसार ले सकते है |
आपलोगों को ये रेसिपी कैसी लगी|अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है |तो आप मुझसे पूछ सकते है | हमारी कोशिश रहेगी हम उसे जल्द से जल्द आपको बता दे | धन्यवाद!
टमाटर की चटनी रेसिपी : ( Tomato Chutney Recipe In Hindi )
बैंगन का चोखा भरता रेसिपी इन हिंदी (Baingan Ka Chokha Bharta Recipe in Hindi)
Pingback: हरे धनिये और आंवले की चटनी: (Green Coriander And Gooseberry Chutney)